..और बच गई मरीज की जान
SRN hospital में रेयर सर्जरी को दिया अंजाम
घंटो चले operation के बाद निकाला दो किलो का tumor ALLAHABAD: एसआरएन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कठिन सर्जरी को अंजाम देकर एक गंभीर मरीज की जान बचा ली। उसके पेट के पिछले हिस्से से दो किलो का ट्यूमर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर के सानाईभर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय देवेश कुमार (परिवर्तित नामम) के पेट के पिछले हिस्से में ट्यूमर था। एक माह पहले उसे दिक्कत हुई तो परिजनों ने उसे आसपास के डॉक्टरों ने दिखाया लेकिन उचित इलाज नही मिला। मरीज को इलाहाबाद एसआरएन हॉसिपटल रिफर कर दिया गया। जांच में पता चला था खतराएसआरएन हॉस्पिटल में मरीज को आठ अप्रैल को भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि बुजुर्ग के पेट के पिछले हिस्से में हार्ट को खून पहुंचाने वाली दो बड़ी नलियों के बीच में बड़ा सा ट्यूमर फंसा हुआ है। एमएलएन मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग के प्रो। दिलीप चौरसिया की नेतृत्व में 12 अप्रैल को इस रेयर सर्जरी को अंजाम दिया गया। डॉ। चौरसिया ने बताया कि घंटों चली इस सर्जरी में मरीज की दोनों नलियों के बीच से दो किलो का ट्यूमर निकाला गया। ट्यूमर नलियों से चिपका हुआ था, जिसके डैमेज होने से मरीज की जान को खतरा हो सकता था। लेकिन उनकी टीम ने रेयर सर्जरी को सफल अंजाम दिया। इस समय मरीज सर्जरी वार्ड में भर्ती है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। ऑपरेशन करने वाली टीम में प्रो। चौरसिया के अलावा डॉ। राजकुमार, डॉ। अखिलेश, डॉ। संदीप पटेल, डॉ। नीलम, डॉ। धर्मेद्र, डॉ। महेंद्र आदि उपस्थित थे।