घटने का नाम नही ले रहे कोरोना केसेज बढ़ गई एक्टिव केसों की संख्याकोरोना के आंकड़े कम होने का नाम नही ले रहे हैं. रविवार को लगातार पांचवें दिन दो संक्रमित सामने आए हैं. इनको आइसोलेशन में रखा गया है. इस तरह से पांच दिन दस केस सामने आ चुके हैं. इसकी वजह से जिले में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वर्तमान में कुल 13 मामले एक्टिव हैं. वही एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. उसका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. पिछले चौबीस घंटे में 3336 लोगों की कोरोना जांच की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट के मामले देश के तमाम शहरों में मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना होगा। खासकर भीड़ वाली जगहों और ट्रेनों व बसों में सफर के दौरान मास्क लगाना होगा। आपस में निश्चित दूरी बनाना भी जरूरी है। ऐसा करने से कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफलता मिलेगी। डीएसओ डॉ। एके तिवारी ने बताया कि जिन लोगों को एक ही डोज लगी है वह कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगवा लें। साथ ही अब बूस्टर डोज भी उपलब्ध है। दोनों डोज लगवाने के बाद संक्रमण से बचाव संभव होगा।

Posted By: Inextlive