छात्रा के पास से मिला सुसाइड नोट लिखा है मैं अपनी मौत की जिम्मेदार हूं पत्नी से विवाद के बाद युवक फंदे से लटका


प्रयागराज ब्यूरो । नैनी एवं सरायममरेज थाना क्षेत्र में छात्रा सहित दो ने फांसी लगाकर जान दे दी। नैनी निवासी छात्रा के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है उसमे लिखा है कि मैं अपनी मौत की खुद जिम्मेदार हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। सरायममरेज निवासी युवक पत्नी से विवाद के बाद फांसी के फंदे पर लटक गया।

पेट की बीमारी से परेशान थी छात्रा
पहली घटना नैनी थाना क्षेत्र के पूराफतेह मोहम्मद निवासी अरविन्द सिंह यादव की 22 वर्षीय बेटी सोनम यादव बीएड की छात्रा थी। बताया जाता है कि बुधवार को सोनम यादव खाने खाने के बाद मकान के दूसरी मंजिल में बने अपने कमरे पर सोने के लिए चली गयी थी। गुरूवार की सुबह काफी देर तक नीचे न आने पर उसकी मां कमरे में गयी। आवाज दी तो कोई उत्तर नहीं मिला। कमरे में झांककर देखा तो छात्रा साड़ी से पंखे पर लटक रही थी। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग भी पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्र के बॉडी को फंदे से नीचे उतरवाया और जांच की। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है उसमें लिखा है कि वह अपनी मौत की जिम्मेदार है। इसमें किसी का दोष नहीं है। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि वह पेट की बीमारी से परेशान रहती थी। छात्रा दो बहन थी एवं एक भाई है।

पत्नी का रो-रोक कर बुरा हाल
दूसरी घटना सरायममरेज थाना क्षेत्र के चकताड़ा निवासी एक युवक पत्नी से विवाद के बाद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सरायममरेज के चकताड़ा निवासी हीरालाल पटेल (32) पुत्र जवाहर लाल पटेल की बुधवार को किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। बताया जाता है कि देर रात वह घर में चुल्ले पर साड़ी के सहारे लटक गया। परिवार को लोगों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। मृतक के एक पुत्र एवं चार पुत्रियां है। पत्नी किरन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Posted By: Inextlive