डेंगू से युवती समेत दो की मौत
प्रयागराज ब्यूरो, मलेरिया विभाग के हाथों से स्थिति निकलने के बाद कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीएम संजय कुमार खत्री ने सड़क पर उतरकर डेंगू के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। दोनों अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया और घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया। मंगलवार को कमिश्नर ने तेलियरगंज स्थित पीतांबर नगर तथा शंकर घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने इस इलाके में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे एंटी लार्वा छिड़काव, फाङ्क्षगग एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। डेंगू पीडि़त परिवारों के घरों में जाकर स्वजन से बातचीत की। डीएम ने मंगलवार को स्टेनली रोड स्थित एएमए ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंंने प्लेटलेट््स की प्रतिदिन मांग और उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने सीएमओ को कैंप लगाकर ब्लड डोनेट कराने को कहा। डीएम ने अशोक नगर के मऊ सरैया से नगर निगम आठ बड़ी गाडिय़ों, 19 स्प्रिंकलर युक्त छोटी गाडिय़ों तथा काफी संख्या में साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये गाडिय़ां फाङ्क्षगग व दवाओं का छिड़काव करेंगी। डीएम ने विभिन्न क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।कैंट अस्पताल में दिए निर्देश
डेंगू के मरीजों से फुल हो जाने के बाद डीएम ने मंगलवार शाम कैंट अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां भर्ती मरीजों की डेगू एलाइजा जांच कराने के साथ तत्काल दस बेड उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जाएगी।