- राफेल सुखोई मिग और जगुआर के करतबों से भर जाएगा आसमान- एयरफोर्स के अधिकारियों ने शनिवार को लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

प्रयागराज ब्यूरो ।इंडियन एयरफोर्स अपने 92वें स्थापना दिवस पर रविवार को एशिया का सबसे बड़ा एयर शो आयोजित करने जा रही है। जिसका गवाह एक-एक प्रयागवासी रविवार को बनेगा। संगम एरिया में दोपहर दो घंटे तक राफेल, सुखोई, जगुआर, तेजस और अपाचे जैसे विमान आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को वायुसेना के शौर्य का परिचय देंगे। कार्यक्रम को लेकर दिनभर तैयारियां चलती रहीं। वायुसेना के आला अधिकारियों समेत डीएम और कमिश्नर ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

एक सप्ताह से चल रही थी तैयारी
कार्यक्रम के ठीक पहले शनिवार को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और वायु सेना अध्यक्ष चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी भी प्रयागराज पहुंच गए थे। दोनों ने शाम को किला और संगम क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया। वायु सेवा दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक हफ्ते से तैयारी चल रही थी। शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया गया था। रविवार को मार्निंग से शाम तक तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मध्य वायु कमान में दो घंटे चलेगा कार्यक्रम
रविवार को एयरफोर्स डे के मौके पर सुबह से ही मध्य वायु कमान हेडक्वार्टर बमरौली में कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। वहां पर सबसे पहले आकाशगंगा की टीम आठ हजार ऊंचाई से पैराशूट के जरिए कूदेगी। इसके बाद बैंड मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सेना का कलर मार्च आयोजित किया जाएगा। मध्य वायु कमान के कमांङ्क्षडग इन चीफ, वायु सेवा अध्यक्ष और सीडीएस का आगमन होगा। यह तीनों ठीक नौ बजे वायु सेना की परेड की सलामी लेंगे। इसी दौरान वायु सेवा के झंडा बदलने की प्रक्रिया होगी। इसके बाद सूर्यकिरण विमानों के जरिए फ्लाई पास्ट दिया जाएगा। वायु सेवा अध्यक्ष 9:29 बजे जवानों को संबोधित करेंगे। अंत में रुद्रा और वायु सेवा के कमांडो का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम का अगला चरण परेड मैदान होगा।

पब्लिक परेड पर लेगी आनंद
हालांकि एयर शो का आनंद आम जनता परेड मैदान पर ले सकेगी। दोपहर ढाई बजे से यहां पर कार्यक्रमों का आरंभ हो जाएगा। इस कार्यक्रम में वायु सेना के 85 विमान भाग लेंगे। जिसमें दो चिनूक, दो बोइंग विमान एएन-32, चार चेतक, तीन किरण, चार जगुआर, चार रुद्रा, एक एक्लव्य, सारंग टीम, दो अपाचे शामिल होंगे। ङ्क्षवटेज विमान टाइगर मोथ, हार्वर्ड और डकोटा का एक एक विमान शामिल होगा। साथ ही सी 295 सुग्रीव, सी 130 पृथ्वी विमान भी आएंगे। लड़ाकू विमान तीन मिग 29, छह एम2के, पांच सुखोई, पांच राफेल, पांच जगुआर, पांच तेजस, एक एलसीए, दो सी 17, नौ हॉक विमान सूर्यकिरण टीम, तीन बाइसन आदि त्रिवेणी के ऊपर करतब दिखाएंगे। अंत मे मिग - 21 को लड़ाकू विमान विदाई देंगे। यह उसकी आखिरी उड़ान होगी जो वह बमरौली एयरपोर्ट से भरेगा। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी मौजूद रहेंगे।

Posted By: Inextlive