डेंगू से गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई. जिनमें एक युवक और एक अधेड़ शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अशोक की रहने वाली रंजना काल्विन अस्पताल में नर्स हैं. उनके बीस साल के बेटे करन की तबियत कुछ दिन से खराब थी. उसे इलाज के लिए काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार की देर शाम करन की तबियत गंभीर होने लगी. उसे लेकर परिजन दूसरे निजी अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी सांस थम गई. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में उसे पाजिटिव पाया गया है.


प्रयागराज ब्यूरो,वहीं मुंडेरा के फल सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा के छोटे भाई 57 वर्षीय के बृजमोहन कुशवाहा की स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के आइसीयू में मौत हो गई। वह डेंगू पीडि़त थे। परिजनों ने बताया कि बुखार की शिकायत आने के बाद बृजमोहन को कुछ दिन पहले शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पीजीआई के लिए रेफर किया गया। परिजनों ने बृजमोहन को एसआरएन अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां आईसीयू में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। बृजमोहन मुंडेरा में एक मशहूर मिष्ठान की दुकान के मालिक थे।सरकारी में 40, प्राइवेट की नहीं जानकारी


वर्तमान में शहर के सरकारी अस्पतालों में 40 डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में कितने मरीज भर्ती हैं, इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नही मिल रही है। इसके लिए सीएमओ की ओर से निजी अस्पतालों को लेटर भेजा गया है। गुरुवार को 23 नए मरीज चिंहित किए गए हैं और 11 डेंगू मरीजों का घर पर ही उपचार किया जा रहा है। अब तक कुल 372 मरीज मिल चुके हैंं जिसमें से 321 ठीक हो चुके हैं।

सभी ब्लड बैंकों से प्रतिदिन होने वाली प्लेटलेट की खपत और निजी अस्पतालों से भर्ती होने वाले मरीजों की डिटेल मांगी गई है। जरूरतमंदों को प्लेटलेट उपलब्ध कराई जा रही है।डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive