नगर निगम विद्युत विभाग द्वारा सात लाख 35 हजार व स्मार्ट सिटी के छह लाख 25 हजार से अधिक की चपतखुल्दाबाद थाने में दर्ज कराए गए मुकदमें के जिम्मेदारों द्वारा मर्ज कराई पथराव में नुकसान की लिस्ट शहर के अटाला में हुए बवाल के दौरान किए गए पथराव में नगर निगम व स्मार्ट सिटी को करीब 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस नुकसान की बाबत दोनों विभाग अलग-अलग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पथराव में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर महकमें ने कमर कस ली है. नुकसान का पूरा ब्योरा विभाग के जिम्मेदारों ने पुलिस को सौंप दिया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार देर रात नगर निगम विद्युत विभाग के अवर अभियंता एसएन पांडेय की ओर से तहरीर दी गई थी। उनकी तहरीर पर खुल्दाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पुलिस को सौंपे गए नुकसान की लिस्ट काफी लंबी है। इस लिस्ट पर गौर करें तो पथराव मार्ग में अंधेरा करके भागने की नियत से कई स्ट्रीट लाइट्स तोड़ की गईं। कई स्ट्रीट लाइट निकाल लिए गए हैं। सौंपे गए नुकसान के लिस्ट में करीब सात लाख 35 हजार 448 रुपये का नुकसान बताया गया है। इसी तरह स्मार्ट सिटी द्वारा कराए गए कार्यों के रखरखाव का काम देख रही एमएसआई यानी मैसर्स लार्सन एण्ड टुबो लिमिटेड साइट प्रभारी सौरभ शुक्ला ने भी नुकसान का ब्योरा पुलिस को सौंपा है। उन्होंने बताया है कि पत्थर बाज जानते थे कि स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए कैमरे में उनकी हरकतें कैद हो सकती हैं। इस लिए उनके जरिए आसपास के कई कैमरों को पत्थर मार कर तोड़ दिया गया। तोड़े गए सारे कैमरे से हुए नुकसान का आंकलन छह लाख 25 हजार रुपये का किया गया है। इस तरह इन दोनों विभागों को इस बवाल में टोटल करीब 14 लाख रुपये के नुकसान की बात सामने आई है। अब जिला प्रशासन यह नुकसान करने वालों को चिन्हित करके इसकी वसूली कर सकता है।

विभागों के जरिए जो भी नुकसान की बात बताई गई है। नुकसान करने वालों को चिन्हित कर कराई की जाएगी। दोनों विभाग के जिम्मेदारों की तहरीर पर रिपोर्ट रात में ही दर्ज कर लिया गया है।अनुराग शर्मा, प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद

Posted By: Inextlive