दो दिन शेष, उठा लें 'ओटीएस' का लाभ
निर्धारित समय के बाद पेमेंट करने पर सरचार्ज में नहीं मिलेगी छूट, 29 फरवरी से काटे जाएंगे कनेक्शन
- रजिस्ट्रेशन कराते समय पूरे बिजली के बिल का 30 परसेंट जमा राशि नहीं होगा रिफंड, आगे के बिल में होगा एडजस्टPRAYAGRAJ: वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत बिजली बिल का बकाया राशि का 30 परसेंट जमा करके रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी बकाया रकम जमा न करने वालों के लिए सिर्फ दो दिन शेष रह गया। बिजली विभाग द्वारा कामर्शियल उपभोक्ताओं के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएसस) चलाई थी। इसमें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 जनवरी थी, जबकि रजिस्ट्रेशन बाद बकाए का पेमेंट 28 फरवरी तक करना है। लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 30 से 35 परसेंट ही उपभोक्ताओं ने ही शत प्रतिशत पेमेंट किया है। ऐसे में निर्धारित समय तक पेमेंट न करने वालों को सरचार्ज में दी जाने वाली छूट तो समाप्त कर ही दी जाएगी, साथ ही उनका कनेक्शन भी काटा जाएगा।
60 परसेंट लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशनजनपद में इस स्कीम के तहत 25900 लोगों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। निर्धारित समय 31 जनवरी तक मात्र 60 परसेंट लोगों ने ही इस स्कीम का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इन सभी को रजिस्ट्रेशन के दौरान जमा धनराशि के बाद शेष बची धनराशि 28 फरवरी तक जमा करने का मौका दिया गया था। इस बीच 6000 लोगों ने अब तक शेष बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया है। जबकि इस धनराशि को जमा करने के लिए उनके पास अब सिर्फ दो दिन का समय ही अब बचा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर निर्धारित समय पर बकाया धनराशि जमा नहीं की गई तो संबंधित उपभोक्ता द्वारा जमा की गई किस्त की धनराशि को उनके बकाया में समाहित कर दिया जाएगा। उनको इस स्कीम के तहत जो छूट प्रदान की गई थी, वह स्वत: समाप्त हो जाएगी। साथ ही इस लास्ट डेट के बाद उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
23900 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज छूट के तहत करवाया था रजिस्ट्रेशन 6780 उपभोक्ताओं ने अब तक जमा किया गया है बकाया राशि 30 परसेंट बिजली बिल का बकाया राशि देकर उपभोक्ताओं ने करवाया है रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी तक जमा करने की है लास्ट डेट 01 मार्च से कनेक्शन काटने का चलेगा अभियानओटीएस के तहत जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उनको तत्काल बकाए का पेमेंट करना चाहिए। तभी सरचार्ज में छूट का लाभ उन्हें मिल पाएगा। निर्धारित तिथि जो लोग बकाया जमा नहीं करेंगे, उनके कनेक्शन काटे जाएंगे, साथ ही सरचार्ज माफ करने की छूट भी समाप्त कर दी जाएगी।
अनूप सिन्हा, अधिशाषी अभियन्ता म्योहॉल डिवीजन