स्काउट-गाइड की उपयोगिता बताई
ALLAHABAD: भारत स्काउट गाइड का दो दिवसीय परीक्षण शिविर केन्द्रीय विद्यालय झलवा में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के स्काउट गाइड ने ध्वजारोहण कर स्काउट गाइड झंडा गीत व राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। आयोजन में स्काउट मास्टर लक्ष्मी शंकर, एसएस सिंह गाइड कैप्टन शांत्ती यादव, अर्चना जायसवाल आदि मौजूद रहीं। शिविर का संचालन स्काउट मास्टर एसवी द्विवेदी और गाइड कैप्टन माधुरी रावत ने किया।
हमारे संज्ञान में नही है चुनाव राजकीय मुद्रणालय बेरोजगार अप्रेंटिस संघ की अति आवश्यक बैठक रविवार को हुई। अध्यक्ष रमेश कुमार एवं महामंत्री रईस अहमद ने कहा कि 19 अगस्त को राजकीय मुद्रणालय के श्रम हितकारी केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेंटिसों का चुनाव कराया गया है। यह चुनाव हमारे व समस्त अप्रेंटिसों के समक्ष एवं संज्ञान में नहीं है। इससे हमारा कोई मतलब नहीं है। दूसरे दिन भी धरना जारीउप्र आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ के बैनर तले रविवार को आजाद पार्क में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। ट्रेड यूनियन एटक की सचिव अनू सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों का समर्थन किया है। धरने में सीमा, अराधना, अर्चना, शशि, आभा, किरना, गुड्डी आदि उपस्थित रहीं।