- बैंक मैनेजर की पत्नी के गले से चेन छीनकर हुए थे फरार

PRAYAGRAJ: धूमनगंज पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले दो शातिर अपराधियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चार दिन पहले बैंक मैनेजर की पत्नी के गले से छीनी गयी चेन एवं चार बम बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त टिंकू भारतीया उर्फ अंकित निवासी जयरामपुर पटपर धूमनगंज एवं ईशु भारतीय निवासी खंझहा चकमीरा पट्टी धूमनगंज है। टिंकू भारतीया के खिलाफ पांच मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस की तत्परता को लेकर आम लोगों में खूब चर्चा रही।

एक अगस्त को हुई थी घटना

धूमनगंज के शिक्षार्थी अपार्टमेंट निवासी बैंक मैनेजर रविटंडन की पत्नी स्मिता टंडन एक जुलाई को कार से कहीं गयी थी। वापस लौटते समय थाने से कुछ दूरी स्थित यूको बैंक के पास कार से उतर कर सामान खरीद रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और गले से डायमंड पेटर्न जड़ी सोने की चेन छीनकर फरार हो गये थे। पुलिस केस दर्ज कर अपराधियों की तलाश कर रही थी। वहीं इस घटना के बाद लोगों पुलिस के पुलिसिंग पर सवाल उठा रहे थे। वही धूमनगंज थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये चार दिन के अंदर लूटी गई चेन के साथ दोनों चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस तत्परता को लेकर सोशल मीडिया से लेकर ट्विटर पर आम लोगों ने जमकर तारीफ व बधाई दी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नेहरू पार्क रोड अयप्पा मंदिर के पास से दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपितों ने चेन छिनैती की घटना को कबूल किया और छीनी गयी चेन बरामद कर ली गयी।

तारकेश्वर राय, धूमनगंज प्रभारी

Posted By: Inextlive