दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया, 94 ने लिये पर्चे
प्रयागराज (ब्यूरो)। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत नामांकन के दूसरे दिन कुल 94 लोगों ने पर्चे लिए। जिसमें फाफामऊ विधानसभा से 17 लोगो ने, सोरॉव विधानसभा से 8 लोगो ने, फूलपुर विधानसभा से 8 लोगो ने, प्रतापपुर विधानसभा से 9 लोगो ने, हण्डिया विधानसभा से 6 लोगो ने, मेजा विधानसभा से 4 लोगो ने, करछना विधानसभा से 7 लोगो ने, इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा से 7 लोगो ने, इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा से 7 लोगो ने, इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा से 6 लोगो ने, बारा विधानसभा से 10 लोगो ने, कोरांव विधानसभा से 5 लोगो ने पर्चे लिए।डीएम ने नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक नामंकन केन्द्रों पर जाकर की जा रही नामांकन प्रक्रिया को देखा तथा सम्बंधित को निर्देशित किया कि आयोग के नियमानुसार नामांकन किया जायेगा। उन्होंने प्रत्येक विधान सभावार कितने फार्म वितरण किये गये का भी रजिस्टर चेक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। तत्पश्चात उन्होंने गुरूवार से होने वाले प्रशिक्षण केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण केंद्रो का लिया जायजा
सबसे पहले डीएम मेरी लूकस पहुंचे, वहां पर उन्होंने मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। पानी, बिजली, शौचालय तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था को देखा तथा उन्होंने मतदान कार्मिंक को निर्देशित किया है कि जो भी मतदान कार्मिंक की ड्यूटी लगायी गयी है, उनके पीने योग्य पानी, शौचालय तथा उनकी वाहन खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। बिशप जॉनसन स्कूल में वैक्सीनेशन एवं प्रत्येक कक्षों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया।दो पालियों में प्रथम प्रशिक्षण आज सेमतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 3 से 5 फरवरी तक दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा। मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम मेरी लूकस स्कूल एण्ड कालेज व बिशप जानसन गल्र्स कॉलेज में सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। पहले वैक्सीनेशन फिर प्रशिक्षण
बता दें कि प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर वैक्सीनेशन करायेंगे तथा ड्यूटी आदेश पत्र के अनुसार सम्बंधित कक्ष में पहुंचकर ईवीएम से सम्बंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। पी-2 एवं पी-3 अपने से सम्बंधित प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति का अंकन करायेंगे तथा अपना वैक्सीनेशन भी कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान कार्मिंक निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर भी दर्ज करायी जायेगी।