ठंडी में दो भवन कर दिए सील
प्रयागराज (ब्यूरो)। बकाया हाउस टैक्स की वसूली को लेकर बुधवार को नगर निगम का रुख काफी सख्त रहा। जोनल कार्यालय कटरा और अल्लापुर में बकाएदारों के घर ताबड़तोड़ टीमें पहुंची। भवनों पर पहुंची टीम के दौरान सीलिंग की कार्रवाई शुरू की गई। इस कड़ाके की ठंड में भवनों को सील होते देख गृह स्वामियों को परिवार रोड पर नजर आने लगा। वर्षों से हाउस टैक्स दबाकर बैठे 21 में 19 के जरिए हाउस टैक्स फौरन जमा किया गया। इन 19 भवन स्वामियों के जरिए टीम के द्वारा कुल 34 लाख 90 हजार रुपये का हाउस टैक्स वसूल किया गया। जबकि बकाया टैक्स नहीं जमा करने पर दो भवनों को टीम के जरिए सील कर दिया गया। सील किए गए इन भवनों में रहने वाले लोग अब इस कड़ाके की ठंड व कोहरे में कहां और कैसे हैं? फिलहाल यह बात खुद अफसर भी नहीं बता पा रहे हैं।
टीम संग मौजूद रहे अफसर
शहर में हजारों लोग ऐसे हैं जिनके भवनों पर करोड़ों रुपये का हाउस टैक्स बकाया है। पिछले महीने हाउस टैक्स की वसूली को लेकर नगर निगम का रुख सख्त हो गया। हाउस टैक्स के बकाएदारों के घर कुर्की की नोटिस भेजी गई। बावजूद इसके उनके चेहरे पर कोई असर नहीं हुआ। नोटिस के बावजूद हाउस टैक्स नहीं जमा करने पर विभाग के द्वारा उन भवनों सम्पत्तियों की कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई का मसौदा तैयार किया गया। इसी के तहत बुधवार को जोनल कार्यालय क्षेत्र कटरा और अल्लापुर में एक साथ कुल 21 भवनों को सील करने के लिए टीमें निकल पड़ीं। इनमें अल्लापुर जोनल चार में 15 भवन व जोन कार्यालय कटरा क्षेत्र में छह भवनों में कुर्सी व सीलिंग की कार्रवाई की जानी थी। कार्रवाई शुरू हुई तो कुल 19 भवनों के स्वामियों द्वारा कैश व चेक मिलाकर करीब 34 लाख 90 हजार रुपये की वसूली की गई। जबकि दारागंज में एक और चांदपुर सलोरी में एक कुल दो भवनों को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई के वक्त मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम पीके द्विवेदी, कर अधीक्षक जया सिंह व झम्मन सिंह सहित पूरी टीम मौजूद रही।