बंधक बनाकर मारने-पीटने पर दो पर मुकदमा
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रतापगढ के संसारपुर नौबस्ता निवासी आशीष मिश्रा ने एफआईआर दर्ज है कि झलवा स्थित वृन्दावन गार्डन के मालिक अनुराग शुक्ला से मुलाकात की उनका एसीपी का काम मिला। जिसकी कुल लागत 758640 रुपये हो रही थी। वह तीन लाख एडवांस दे रहे थे। कोरोना काल के बाद से कम्पनी उधार देना बंद कर दी थी। आरोप है कि बांकी का पैसा लेने के बाहने पीडित को अपने आफिस बुलाया और गाली गलौज करते हुए बंधकर बना लिया गया। पीडित को गेस्ट हाउस में ही दो दिन बंदी बनाकर रखा गया। आरोप है कि अनुराग शुक्ला न अपने कर्मचारी जीतेन्द्र यादव से कहा कि इससे गोबर उठवाना। दूसरे दिन अनुराग अपने दोस्तों के साथ आये और गाली-गलौज की। पीडित के छोटे भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी। धूमनगंज पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।