शहर में मिली दो बॉडी, एक की पहचान
राजापुर हनुमान मंदिर के पास वृद्ध व हाईकोर्ट ओवर ब्रिज के नीचे मिली अज्ञात अधेड़ की बॉडी
PRAYAGRAJ: शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बुधवार को दो व्यक्तियों की बॉडी मिली। कैंट एरिया में मिली बॉडी की पहचान हो गई है। जबकि सिविल लाइंस क्षेत्र में मिली युवक की बॉडी की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। परिवार का पता लगा रही पुलिसकैंट एरिया के राजापुर हनुमान मंदिर के पास एक अधेड़ की बॉडी बुधवार सुबह दुकान के बाहर छप्पर में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस बॉडी के पहचान की कोशिश में जुट गई। दुकानदार व आसपास के लोगों ने बताया कि उसका नाम इंद्रजीत पण्डा है। वह उड़ीसा का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक लोगों ने कहा कि यहां रहकर वह मजदूरी किया करता था। इधर कुछ दिनों से दुकान में काम कर रहा था। उसके घर परिवार के बारे में इससे ज्यादा और किसी को कुछ नहीं मालूम। उधर, सिविल लाइंस एरिया स्थित हाईकोर्ट ओवर ब्रिज के नीचे एक अधेड़ की बॉडी दोपहर के करीब मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची मगर उसकी पहचान नहीं हो सकी। अज्ञात में सिविल लाइंस पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों ने बताया कि वह मजदूरी करता था। कुछ दिनों से यहां वह दिख रहा था।
रेलवे ट्रैक पर मिली बॉडी थाना सरायइनायत के पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर बुधवार सुबह एक युवक की बॉडी मिलने से लोग सन्नाटे में आ गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा जानकारी जीआरपी को दी गई। जीआरपी पहुंची और शिनाख्त की कोशिश शुरू हो गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि उसका सुनील कुमार (25) है। वह इलाके के भटुआपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस द्वारा परिवार को सूचना दी गई। इसके बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। कहा जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हुई है।