- अनलॉक के बाद पहली बार मंडे से मल्टीप्लेक्स होंगे गुलजार

- गाइड लाइन के अनुसार मल्टीप्लेक्स संचालकों ने शुरू की तैयारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के दूसरे वैरीएंट के बाद लगे लॉकडाउन से ही सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्स बंद चल रहे हैं। अनलॉक की शुरुआत के बाद भी उनको खोलने और संचालन का आदेश नहीं आ सका था। लेकिन शुक्रवार को शासन की मंजूरी मिलने के बाद सिटी के मल्टीप्लेक्स संचालकों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी। 5 जुलाई से खुलने जा रहे मल्टीप्लेक्स को लेकर संचालकों ने बताया कि शासन का आदेश आने के बाद साफ-सफाई की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि अभी पांच दिनों तक ही खुलने की बात है। गाइड लाइन के अनुसार ही इनका संचालन किया जाना है।

हर शो के बाद होगा सैनेटाइज

सिटी में स्टार व‌र्ल्ड सिनेमा के संचालक आशुतोष अग्रवाल ने बताया की शासन की ओर से हर शो के बाद पूरे हॉल को सैनेटाइज करने का आदेश है। ऐसे में फिलहाल एक बार में दो ऑडी का संचालन होगा। इसके बाद दूसरी दो आडी में दर्शकों को बैठाया जाएगा। जिससे पहले जिन दो ऑडी में संचालन हुआ है। उसको सैनेटाइज किया जा सके। इससे हर शो के बाद सैनेटाइजेशन का कार्य आसानी से पूरा हो जाएगा। वहीं मल्टीप्लेक्स में पैकेट बंद खोने पीने के सामान की ब्रिकी की ही व्यवस्था रहेगी।

वीकेंड लॉक डाउन से बिजनेस पर पड़ेगा असर

मल्टीप्लेक्स संचालकों ने बताया कि ये बात सही है कि भले ही मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत मिल गई हो। लेकिन उसका असर अभी भी बिजनेस पर दिखाई देगा। खासतौर पर सबसे अधिक लोग वीकेंड पर ही मूवी देखने आते हैं। ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन का असर भी इसमें दिखेगा। दूसरी बात मुम्बई से कंटेंट और फिल्म रिलीज करवाना भी बड़ा टास्क रहेगा। हालांकि आज की मीटिंग के बाद ये लग रहा है कि वीकेंड लॉकडाउन भी जल्द खत्म करने के लिए सरकार जल्द ही फैसला ले लेगी।

- अभी तक गाइड लाइन के अुनसार सिर्फ दो ऑडी का संचालन ही एक बार में हो सकेगा। क्योंकि हर शो के बाद हॉल को सैनेटाइज कराना है।

आशुतोष अग्रवाल, संचालक

स्टार व‌र्ल्ड सिनेमा

- गवर्नमेंट की गाइड लाइन के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी। जिससे पीवीआर का संचालन हो सके।

कुश ठाकुर, मैनेजर, पीवीआर

Posted By: Inextlive