140 ग्राम डायजापाम, चोरी के कपड़े से भरा ट्राली बैग, 10400 रुपये नकद और 7.45 लाख चोरी के आभूषण मिले

जीआरपी और आरपीएफ ने दो दिन में चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से करीब 7.53 लाख कीमत के चोरी के सामान और नकद बरामद किया। यह जानकारी रविवार को जीआरपी थाने में प्रेसवार्ता में सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने दीं। उन्होंने बताया कि रविवार को चे¨कग के दौरान टीम ने प्लेटफार्म नंबर नौ-10 के पूर्वी छोर के सिग्नल के पास से मूलरूप से बिहार के अररिया जिले के पलासी थाने के कुजरी निवासी शातिर चोर अतहर आलम पुत्र शगीर को पकड़ा। आरोपित अभी कैनाल रोड भानू का पुरा साईं ढाबा के पीछे वार्ड नंबर नौ कस्बा खागा जिला फतेहपुर में रहता है। उसके पास से 140 ग्राम डायजापाम, चोरी के कपड़े से भरा ट्राली बैग, 10400 रुपये नकद और 7.45 लाख चोरी के आभूषण मिले। शनिवार को प्लेटफार्म नंबर नौ-10 के पूर्वी छोर से ही शातिर चोर संतोष पुत्र राम सजीवन निवासी वीहर सखरिया थाना अजयगढ़ जिला पन्ना (मध्य प्रदेश) को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी के दो एंड्रायड फोन और तीन हजार रुपये नकद बरामद किया। प्रेसवार्ता के दौरान प्रयागराज जंक्शन प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अजीत कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive