नकली और और स्मैक के साथ धूमनगंज पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नशीली दवाएं भी बरामद की गई हैं. पूछताछ में पता चला है कि नकली नोट का कनेक्शन मध्य प्रदेश से जुड़ा है. दोनों अंतरराज्यीय गैंग के सक्रिय गुर्गे बताए गए हैं. दोनों पर पुलिस पार्टी के ऊपर हमला करने का भी आरोप है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक खबर मिली थी कि जयंतीपुर सुलेमसराय सिंगरौर पीजी कॉलेज वाली गली में दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं। सूचना पर टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई। मौके से आशुतोष तिवारी उर्फ प्रवेश तिवारी पुत्र रविंद्रनाथ तिवारी निवासी जयंतीपुर सुलेमसराय व धूमनगंज के ही एलआईजी प्रीतमनगर कॉलोनी निवासी सौरभ राय पुत्र विजय राय गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक तलाशी में इनके पास से 18 हजार 300 नकली भारतीय नोट मिली है। इसके साथ ही 11 कारतूस व तीन खोखा एवं व तमंचा और नशीली दवाएं एवं स्मैक भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर इनके द्वारा हमला भी किया गया। पुलिस खुद का बचाव करते हुए दोनों को गिरफ्तार की। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह नकली नोट मध्य प्रदेश से लाया कर यहां दुकानों पर चलाया करते थे।

गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर अंतरराज्यीय गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। दोनों यहां मध्य प्रदेश से नकली नोट लाकर दुकानों पर चलाने का काम करते थे। इनके जरिए नशीली दवाएं व स्मैक भी सप्लाई की जाती थी।अनूप सिंह, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive