छात्र की मौत पर विवि में की थी तोडफ़ोड़ अन्य आरोपितों की तलाश में दी जा रही दबिश


प्रयागराज (ब्यूरो)।एयू में पिछले दिनों हुए बवाल को लेकर पुलिस ने छात्र नेता समेत दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एयू प्रशासन की तहरीर पर सात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। छात्र की मौत के बाद हुआ था बवाल


एयू के छात्र आशुतोष दुबे की मंगलवार को संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी। जिस पर बुधवार को छात्रों ने एयू प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया था। कई महिला अध्यापकों के साथ अभद्रता की गई थी। मामले में एयू प्रशासन की तहरीर पर छात्र नेता अजय सम्राट, संचित मिश्रा, आदित्य राज सिंह, अमर सिंह, विकास यादव, आयुष दीक्षित और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। विवि के शिक्षकों ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पर अनशन की चेतावनी दी थी। मगर पुलिस ने एयू प्रशासन को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। शनिवार शाम को कर्नलगंज पुलिस ने छात्र नेता अजय सम्राट और छात्र जितेंद्र उर्फ धनराज को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी से की जा रही पहचान

एयू में बवाल करने वाले छात्रों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। अब तक करीब दो दर्जन छात्रों की पहचान की जा चुकी है। इसमें से नौ छात्रों को एयू प्रशासन निलंबित भी कर चुका है।

छात्र नेता अजय सम्राट और एक अन्य छात्र की गिरफ्तारी की गई है। बाकी के अन्य नामजद छात्रों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से बवाल करने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है।बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive