25 अप्रैल से स्लीपर क्लास का एक कोच होगा कामउत्तर मध्य रेलवे ने चौरी चौरा एक्सप्रेस की संरचना में कई बदलाव कर दिए हैं. इसके अलावा तीन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में कोचों को अनारक्षित श्रेणी का किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 15003/15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस में एसी-थ्री के दो कोच बढ़ाए गए हैं. पहले इसी श्रेणी के तीन कोच लगते जिसे बढ़ाकर अब पांच कर दी गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस ट्रेन में अब तक स्पीलर के आठ कोच लगते थे। 25 अप्रैल 2022 से इस गाड़ी में केवल सात कोच ही स्लीपर के लगेंगे। एक कोच कम कर दिया गया है। सामान्य श्रेणी के कोचों को भी घटा दिया गया है। पहले सामान्य श्रेणी के 7 कोच लगते थे, जोकि घटाकर 6 कर दिए गए हैं। डा। शिवम शर्मा ने बताया कि ये सभी बदलाव 25 अप्रैल 2022 से लागू होंगे। कानपुर सेंट्रल से जम्मूतवी तक जाने वाली गाड़ी संख्या 12469 के सभी पांच कोच एक नवंबर 2022 से अनारक्षित कर दिए गए हैं। गाड़ी संख्या 12470 जम्मूतवी से कानपुर सेंट्रल के सभी पांच कोच सामान्य श्रेणी के रहेंगे। इसी तरह मथुरा से चल कर छपरा तक जाने वाली गाड़ी संख्या 22532 मथुरा छपरा एक्सप्रेस के डी6 से डी9 तक तीन कोच को अनारक्षित कर दिया गया है। ये बदलाव दो मार्च 2022 से लागू होगा।

Posted By: Inextlive