एक हफ्ते में दो बार पूरा परिवार बेहोश
प्रयागराज ब्यूरो । पिछले गुरुवार को हुई घटना के बाद इलाज के दौरान हो रही है एक महिला की मौत
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: इसे फूड प्वाइजनिंग कहा जाय या फिर बात कुछ और है। एक हफ्ते में पूरा परिवार दूसरी बार फिर गुरुवार को बेहोश हो गया। परिवार के छह एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट हैं। पिछले गुरुवार को हुई घटना में 52 वर्षीय अनारा देवी ने दम तोड़ दिया था। परिवार के साथ बार-बार हो रही इस तरह की घटना के पीछे लोगों में तंत्र मंत्र को लेकर भी चर्चा है। हकीकत क्या है यह बात स्पष्ट रूप से कोई नहीं बता पा रहा।
अल्लापुर मोहल्ले की है घटना
जार्जटाउन एरिया के रामानन्द नगर अल्लापुर निवासी रामकरन यादव एसडीओ के पद से रिटायर्ड अफसर हैं। रिटायर होने के बाद वह परिवार के साथ अल्लापुर में ही रहते हैं। बताते हैं कि पिछले गुरुवार को उनके परिवार की एक महिला आनारा देवी सहित कुल सात लोग अचानक बेहोश हो गए थे। पड़ोसियों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान अनारा देवी की मौत हो गई थी। कहते हैं कि बाकी सभी ठीक हो गए थे। इस बार फिर गुरुवार को ही परिवार के 60 वर्षीय राम प्यारे, 20 वर्षीय मानसी पुत्री राम प्यारे, 17 वर्षीय प्रबलसेन यादव पुत्र राम प्यारे, सुमन यादव पत्नी राम प्यारे, 16 वर्षीय आदित्य यादव पुत्र राम प्यारे व राम करन सहित आधा दर्जन लोग फिर घर में अचानक बेहोश हो गई। पहली बार हुई घटना के बाद ठीक हुए लोगों ने कहा था कि चाय पीने के बाद सभी बेहोश हुए थे। इस बार फिर गुरुवार को ही परिवार के आधा दर्जन लोग बेहोश हो गए। सभी का एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। एक ही दिन पर दो बार पूरे परिवार के बेहोश होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग शक जता रहे हैं कि मामला तंत्र मंत्र भी हो सकता है, या फिर परिवार का ही कोई शख्स है जो कुछ ऐसा सभी को खिला दे रहा जिससे लोग बेहोश हो जा रहे हैं।
परिवार के बेहोश होने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मोहल्ले में इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं लोग कर रहे हैं। इलाज बाद सभी खतरे से बाहर हैं, पर कोई यह नहीं बता पा रहा कि वह बेहोश कैसे हो जा रहे।
धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी जार्जटाउन