फिल्मी सितारे डीजे नाइट्स और मशहूर कलाकारों के होंगे परफॉर्मेंस रोबोटिक्स एस्ट्रोनामी और एयरोडायनामिक्स जैसी तकनीकी कार्यशालाओं का मिलेगा छात्रों को मौका

प्रयागराज (ब्‍यूरो) दिनभर पढ़ाई में डूबे हुए इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए अब पूरे 6 दिन, फिल्मी सितारे और डीजे नाइट्स के साथ मज़े करने का मौका होगा। मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हर साल आयोजित किया जाने वाला इवेंट कलरव आविष्कार इस साल सोमवार से शुरू होने वाला है, जिसमें इन टेक्नोक्रैट्स के लिए पूरे 7 दिन रंग-बिरंगे कार्यक्रम और जाने-माने आर्टिस्टों के बीच बिताए जाने वाले हैं। इस कार्यक्रम में सातों दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, साथ ही कई प्रसिद्ध आर्टिस्ट भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

स्टैंडअप कॉमेडियन करेंगे शो
पहले दिन उद्घाटन कार्यक्रम में दिलशाद मास्टर, जो एक प्रसिद्ध मीडिया प्रोफेशनल और कहानीकार हैं, डॉ। जी। सत्येश रेड्डी, जो डीआरडीओ के पूर्व चेयरमैन रहे हैं, अपने विचार साझा करेंगे। शाम को स्टैंडअप कॉमेडियन आशीष सोलंकी अपना शो करेंगे, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देंगे। महोत्सव के दूसरे दिन फिल्म निर्माता और निर्देशक दिग्मांशु धूलिया अपने अनुभव शेयर करेंगे। इस दिन मशहूर कवि शिवेंद्र प्रताप और संगीत बैंड कबीर कैफे का भी परफॉर्मेंस होगा। तीसरे दिन, पोएटिक नाइट का आयोजन होगा, जिसमें मशहूर कवि जैसे अज़हर इकबाल, राधेश्याम भारती और गौरव चौहान अपनी कविताओं से माहौल को रंगीन करेंगे।

चौथे दिन डीजे नाइट का आयोजन होगा, जहां छात्र अपनी पसंदीदा म्यूजिक पर डांस कर सकेंगे.पांचवे दिन गायिका माही और प्रगति अपनी मधुर आवाज से महोत्सव को और भी खास बनाएंगी ़ आखिरी दिन, महोत्सव का समापन बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर के लाइव संगीत से होगा।
इस महोत्सव में छात्रों को रोबोटिक्स, एस्ट्रोनामी, एयरोडायनामिक्स, मोनोपाली और ग्नो टाक्स जैसी तकनीकी कार्यशालाओं में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इन कार्यशालाओं से छात्र नई-नई तकनीकों के बारे में सीखेंगे। महोत्सव का समापन 17 नवंबर को मोनाली ठाकुर के संगीत परफॉर्मेंस के साथ होगा।

Posted By: Inextlive