दिल्ली-हावड़ा रूट से डिस्कनेक्ट होगा टूंडला
प्रयागराज (ब्यूरो)। दिल्ली हावड़ा रूट पर अलीगढ़ से मथुरा जाने के लिए पैसेंजर्स को टूंडला या दिल्ली जाना मजबूरी नहीं रह जायेगी। विकल्प के रूप में हाथरस-मेड़ू रेल लाइन को कनेक्ट किया जायेगा। रेलवे बोर्ड ने अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम के प्रस्ताव पर सर्वे को मंजूरी दे दी है। करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बी इस इस नई लाइन का काम पूरा होने के बाद मथुरा के पैसेंजर्स के लिए टूंडला जंक्शन डिस्कनेक्ट हो जाएगा। शुक्रवार को जीएम एनसीआर सतीश कुमार ने प्रयागराज में सांसदों के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी साझा की।
रेलवे बोर्ड को भेजा था प्रस्ताव
बताया कि दिल्ली-हावड़ा रूट से हाथरस-मेड़ू रेल लाइन को जोडऩे के लिए जो प्रस्ताव आया था, उसे बोर्ड को भेजा गया था। बोर्ड द्वारा इस कार्य को पूरा कराने के लिए सर्वे को मंजूरी दे दी गई है। शुक्रवार को सांसद के प्रतिनिधि संजय पंडित बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने इस लाइन को लेकर रेलवे से जवाब मांगा तो महाप्रबंधक ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट के सर्वे की मंजूरी 29 जून को ही दे दी है। मेड़ू -हाथरस रेल लाइन पूर्वोत्तर रेलवे का हिस्सा है। लंबे समय से इसे दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक को जोडऩे की मांग की जा रही थी। यह नई लाइन जुडऩे से अलीगढ़ से यात्री मथुरा या कासगंज आदि कम समय में पहुंच सकेंगे।