होली पर शांति व्यवस्था में आग लगाने की कोशिश का एक मामला सोमवार को करेली में सामने आया. रविवार देर रात अराजकतत्वों ने रखी गई होलिका में आग लगा दी. करामत की चौकी इलाके में हुई घटना की खबर सुन थाना पुलिस में हड़कंप मच गया. फोर्स के साथ भाग कर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. लोगों ने कहा कि पुलिस पहुंची तो आग बुझाई जा चुकी थी. पब्लिक का मानना है कि किसी के द्वारा रखी गई होलिका में आग लगाकर अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है. यह घटना तब हुई जब अधिकारी शांति व्यवस्था को लेकर दिन रात एक करने में जुटे हुए हैं. आए दिन पर्व को सकुशल व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पीस कमेटी की बैठकें की जा रही हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। करामत चौकी क्षेत्र में रखी गई होलिका में देर रात लगाई गई आग की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया। बात सुनते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों द्वारा पुलिस को खबर दी गई और सभी आग बुझाने में जुट गए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आग बुझाई जा चुकी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो लोगों से मामले में पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि आग पास स्थित कूड़े के ढेर में लगी थी। चूंकि होलिका कूड़े के ढेर के पास रखी गई थी। जिससे आग होलिका तक जा पहुंची। मामला होलिका से जुड़ा होने के कारण थानेदार फायर टैंकर के साथ पहुंच गए और स्थिति को संभाला। फिलहाल सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी ने कहा है कि जिस जगह घटना हुई है, वहां एक विक्षिप्त युवक रहता है। आशंका जताई जा रही है कि उसी ने बीड़ी पीकर कूड़े में फेंका होगा, जिसके बाद आग लगी। हालांकि होलिका पर लकड़ी और रखवाकर उसे बड़ा कर दिया गया है। तनाव जैसी कोई बात नहीं है।

Posted By: Inextlive