इंस्टाग्राम आईडी के खिलाफ झूंसी थाने में दर्ज किया गया मामला पुलिस कर रही है जांचसोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छे काम के लिए करने वाले ज्यादा हैं लेकिन इसका दुरुपयोग करने की कोशिश करने वाले भी कम नहीं हैं. झूंसी एरिया में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के आजाद नगर निवासी एक शिक्षक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर लगातार ब्लैकमेल एवं फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही है. पीडित ने झूंसी थाने में इंस्टाग्राम में 102 अनामिका नाम से बनी आईडी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि आजाद नगर निवासी राहुल कुमार दुबे ने बताया कि वह एक एकेडमी में शिक्षक है। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर अनामिका 102 नाम की आईडी से लगातार मैसेज आ रहा है। मैसेज में ब्लैक मेल किया जा रहा है। और मानसिक प्रताडऩा दी जा रही है। पीडित का आरोप है कि उसे फर्जी फंसाया जा रहा है कि वह विद्यार्थियों के साथ पक्षपात करता है। हर पल धमकी दी जा रही है कि साजिश के तहत मुकदमें में फंसा दिया जायेगा। झूंसी पुलिस ने इन्स्टाग्राम की आईडी के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive