अस्थि कलश विसर्जन के लिए मध्य प्रदेश से संगम आ रहे मैजिक सवार रविवार सुबह छह बजे हादसे का शिकार हो गए. शंकरगढ़ एरिया स्थित प्रयागराज- बांदा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक में टक्कर मार दिया. हादसे में मैजिक में सवार सुशील कुमार 40 की मौके पर ही मौत हो गई. एसआरएन हॉस्पिटल में घायल खेमचंद्र 35 ने भी दम तोड़ दिया. घायल छह लोगों हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए हैं. हादसे के बाद ट्रक सहित चालक भाग निकला. मृतकों की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश स्थित दमोह जिले के गेसाबाद थाना अंतर्गत चिमरामुंडा गांव निवासी रज्जन की मौत हो गई थी। पिता के अस्थि कलस विसर्जित करने के लिए बेटा खेमचंद रिश्तेदारों व गांव के लोगों संगम आ रहा था। बताते हैं कि मैजिक में रिश्तेदार दमोह खेरा निवासी रिश्तेदार सुशील कुमार, चूड़ामणि पटेल, समोरदमोह के कुंदन लाल, टपरिया दमोह के नारायण पटेल व अमानगंज पन्ना के देवेंद्र कुशवाहा, किशनगढ़ छतरपुर का राजकुमार कुशवाहा सवार थे। मैजिक को राजकुमार ड्राइव कर रहा था।

प्रयागराज - बांदा राजमार्ग पर गढ़ा कटरा गांव के सामने मैजिक जैसे ही पहुंची कि तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे को देख ग्रामीण व पास में मौजूद ढाबा के कर्मचारी दौड़ पड़े। लोगों की सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर चोट आने से सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। शाम को यहां खेमचंद्र की भी मौत हो गई।


हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ है। टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों के घर वालों को खबर दे दी गई है। घायलों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive