- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए कैम्पस को राष्ट्र भावना से भर दिया - स्कूल स्टाफ शिक्षक व प्रधानाचार्यों ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाया


प्रयागराज ब्यूरो स्वतंत्रता दिवस पर शहर के तमाम स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। विविध सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए छात्रों ने देशभक्ति का जोश दिखाया।एमपीवीएम गंगा गुरुकुलमइसी कड़ी में एमपीवीएम गंगागुरुकुलम में प्रिंसिपल माधुरी श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने स्कूल के पांचों सदनों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में हुए विविध अयोजनइलाहाबाद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विजय नारायण पांडेय व मैनेजर मधु पांडेय और प्रिंसिपल प्रतिमा पांडेय की उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सेंट मेरीज कांवेंट इंटर कॉलेज


सेंट मैरीज कांवेंट इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि उपन्यास कार नीलम सरन गौर ने झंडा फहराया। इस दौरान गांधी सदन, टैगोर सदन, फलोरेंस नाइटेंगल सदन और मेरी वार्ड सदन द्वारा सांस्कृति कार्यकम प्रस्तुत किए गए। प्रिंसिपल सिस्टर लिसी ने सभी बच्चों को बधाई दी। रानी रेवती देवी इंटर कॉलेजरानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर में मुख्य अतिथि एडिशनल सालिसिटर जनरल भारत सरकार शशिप्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि रेवेन्यू अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, लेखिका बीना मिश्रा और एडवोकेट केएन कुमार ने ध्वजारोहण किया। संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने मनोहारी संगीत प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल बांकेबिहारी पाडेय छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूलजगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल में मुख्य अतिथि जगत तारन एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने ध्वजारोहण किया। सोसायटी के सेक्रेटरी संजीव चंदा, ज्वाइंट सेक्रेटरी अरिंदम घोष और कोषाध्यक्ष शंकर चटर्जी भी उपस्थित रहे। बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। सीनियर कोर्डिनेटर रति अस्थाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज गंगापुरीज्वाला देवी इंटर कॉलेज गंगापुरी में मुख्य अतिथि के रूप में उपनिबंधक सोसायटी एवं चिट फंड प्रयागराज कौशलेंद्रजी, अध्यक्ष समाजसेवी मिलकियत सिंह बाजवा, विशिष्ट अतिथि रेडियोलाजिस्ट सुशील श्रीवास्तव, स्क्वाड्रन लीडर एसएन उपाध्याय, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष शरद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कराया। बच्चो ंने अतिथियों को मार्च पास्ट कर सलामी दी। पतंजलि ऋषिकुलमपतंजलि ऋषिकुलम में विद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता को गार्ड आफ आनर से विभूषित किया गया। उन्होंने विशिष्ट अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज रश्मि सिंह की मौजूदगी में ध्वजारोहण भी किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल नित्यानंद सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, निदेशिका वैद और सचिव यशोवद्र्धन ने छात्रों को संबोधित किया। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस

इसी क्रम में ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी, विशिष्ट अतिथि व्यवसायी दिलीप चौरसिया, अध्यक्ष च्वयन भार्गव व प्रबंधक डॉ। संजय सिंह की उपस्थिति में झंडा फहराया गया। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह ने अतिथियों का परिचय व सम्मान कराया। कार्यक्रम में मोहन जी टंडन, अर्चना चहल, कमलाकार तिवारी, शीतल, रामप्रकाशजी, सरोज दुबे आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive