डिप्टी सीएम ने किया पुलिस लाइन में झंडारोहण शहर में जगह जगह हुए विविध आयोजनकलेक्ट्रेट विकास भवन समेत सभी कार्यालयों स्कूल-कालेजों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पुलिस लाइन में झंडारोहण किया। पूरे शहर में शुक्रवार को 26 जनवरी की धूम रही। शहरियों ने 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। सरकारी संस्थानों से लेकर आम शहरियों ने झंडा रोहण कर देश की एकता और अखंडता की शपथ ली। स्कूलों में विविध आयोजन हुए। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कर श्रोताओं की वाह वाही लूटी। स्कूलों में झंडा रोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। बाजारों में व्यापारियों ने झंडा रोहण करके मिष्ठान वितरित किया।


डिप्टी सीएम ने कहा, मेरे लिए सौभाग्य की बात
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पुलिस लाइन में झंडारोहण किया और गारद सलामी ली। डिप्टी सीएम ने पुलिस लाइन में व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। साथ ही पुलिस लाइन के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे प्रयागराज पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का मौका मिला है। यह बहुत गर्व की बात है कि हमारा देश और प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर है। आज हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा पूरे देश में है। देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रयागराज को दूसरा स्थान मिलने की सभी को बधाई। कहाकि महाकुंभ प्रयागराज को विश्व पटल पर एक नई पहचान देगा। आने वाले समय में पयर्टन से प्रयागराज में बड़े रोजगार के अवसर पैदा होंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि मतदान प्रतिशत में जनपद हमेशा पीछे रहता है। इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है।

शहरियों ने मनाया गणतंत्र दिवस
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हीरा वाटिका में गणतंत्र दिवस मनाया। अध्यक्ष एवं पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा ने झंडारोहण किया। डा.सुधा प्रकाश, सर्वेश कुमार, राजश्री, हरीश कुमार श्रीवास्तव, जयश्री, शम्भूनाथ भारतीय, मुन्नाजी, रेखा वर्मा और केशव सक्सेना ने देश भक्तिगीत सुनाए। महामंत्री उमेश शर्मा ने संविधान की जानकारी दी।
लायंस क्लब अध्यक्ष अशोक चड्ढा के नेतृत्व में झंडारोहण किया गया। इस मौके पर अनिल जायसवाल, अनिल टंडन, राजन टंडन, अजीत मेहरोत्रा, दीपक खन्ना, शोभित टंडन, संध्या चड्ढा, पूनम मेहरोत्रा, अमित खन्ना, नीलम टंडन, शालिनी मेहरोत्रा, नीतू टंडन आदि मौजूद रहे। टेंपो टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने रेलवे जंक्शन के सिटी साइड गणतंत्र दिवस पर चालकों को मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर मोनिस राजेंद्र जायसवाल, आमिक खान, बिच्छी जायसवाल, रिंकू राय, संतोष सिंह, शाकिर, दीपक, मो.अंजुम, कल्लू पंडित आदि उपस्थित रहे। साईधाम रेजिडेंसी परिवार ने संजय साहू के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया।

उपकेंद्र पर किया झंडोरहण
लेडिय़ारी बिजली उपकेंद्र पर बिजली कर्मियोंने झंडा रोहण किया। इस मौके पर लाइनमैन विजय सिंह यादव, हरिपूजन गुप्ता, अरुण तिवारी, संजय मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह, बृजेंद्र मौर्य, नारेंद्र सिंह, गिरधारी लाल गुप्ता, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

106 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
गणतंत्र दिवस पर पुलिस मित्र, ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट, सिविल डिफेंस और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कालेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आईजी रेंज प्रेम गौतम ने सभी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। शिविर में 106 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आईजी रेंज ने कहा कि युवाओं को रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

Posted By: Inextlive