आजाद में हुआ आयोजन स्कूली छात्र बने प्रोग्राम का हिस्सा


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अमर शहीद ऊधम सिंह के 85वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को आजाद पार्क में किया गया। स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट्स देशभक्ति के नारे लगाते हुए मार्च करते वहां पहुंचे। चीफ गेस्ट प्रो। डॉ। डीके निगम और स्पेशल गेस्ट प्रो। डॉ। नरेन्द्र सिंह ने शहीद ऊधम सिंह के तैल चित्र और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। आयोजन अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह के तत्वावधान में किया गया था।

दी गयी शॉट गन की सलामी
उत्तर प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने 21 गन शॉट फायर कर और पुलिस बैंड ने राष्ट्रभक्ति धुन बजाकर सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि ने कहा कि अमर शहीद ऊधम सिंह जलियांवाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे और उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा पूरी करते हुए जनरल डायर को लंदन में मारकर बदला लिया। प्रो। सिंह ने कहा कि ऊधम सिंह का जीवन देशभक्ति से ओतप्रोत था। अध्यक्षता राजू जायसवाल ने और संचालन राज बहादुर गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चीफ वार्डेन अनिल कुमार अन्नू ने किया। नीरज मिश्रा, राकेश तिवारी, विशाल गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, श्रीकृष्ण तिवारी, रविशंकर द्विवेदी, मोहम्मद अमान उल्ला, अनिल कुमार अन्नू भैया, शिवदत्त साहू, अखिल जायसवाल, कुंवर धनंजय सिंह, अंजनी सिंह, आनन्द घिल्डियाल, अमन सिंह, अतुल राय, उपेन्द्र सिंह, पूनम गुप्ता, प्रीति शिवपुरी, मीना गुप्ता, सुधारानी, पायल शर्मा, रेनू सिंह, रजनी सिंह और डॉ। अर्चना साहू उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive