शहर में जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम देशभक्ति के लगाए नारे कारगिल विजय दिवस पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर याद किया. साथ ही उनके सम्मान में राष्ट्रधुन भी बजाई. इसी क्रम में चन्द्रशेखर आजाद पार्क में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में कार्यकम का आयोजन किया गया. जिसमें राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय क्षेत्रीय अभिलेखागार तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस 18वीं बटालियन प्रयागराज के द्वारा संयुक्त रूप से कारगिल युद्ध में शहीद हुये अमर सेनानियों के सम्मान में राष्ट्रधुन के साथ श्रद्धांजलि एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध विजेता एवं पूर्व सूबेदार थलसेना श्याम सुन्दर पटेल जी ने कहा कि आज ही के दिन भारत के सैनिक कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त किये थे। आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिये गौरव का है। सीमा पर देश के जवान अति संघर्षो का सामना कर मातृभूमि की रक्षा में डटे रहते हैं अत: उन समस्त सैन्य वीरों को नमन करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्ययता पूर्व विधायक फाफामऊ प्रभाशंकर पाण्डेय ने किया। डॉ। नीलिमा मिश्रा ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी-संस्कृति विभाग गुलाम सरवर, राकेश वर्मा, हरिश्चन्द्र दुबे, शाकिरा तलत, विकास यादव, रोशन लाल, मो। सफीक आदि उपस्थित रहे। उपस्थित कवियों में अभिषेक केसरवानी, जय अवस्थी, नीलिमा मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा चेतना चितेरे आदि उपस्थित रहे।शिक्षकों ने अर्पित की पुष्पांजलि


इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विजयनगरम हॉल के प्रांगण में मंगलवार को कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डीन और प्रमुखों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। मौजूद सभी लोगों ने शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाईं। सूर्यास्त होते ही विजयनगरम हॉल पोर्टिको और इसकी दीवारें सैकड़ों मोमबत्तियों से जगमगा उठीं, जो युवाओं को शहीदों की वीरता से प्रेरित करती थीं। एनसीसी अधिकारियों के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने शहीदों को सलामी दी। कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि पिछले साल विजय मशाल के स्वागत और कारगिल विजय दिवस जैसे कार्यक्रमों से छात्रों को सेना में शामिल होने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।माल्यार्पण कर किया नमन

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में कारगिल वीर शहीदों को नमन व परिचर्चा कार्यक्रम काफी अड्डा सिविल लाइंस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता ईश्वर चंद्र तिवारी व संचालन पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सैन्य अधिकारी न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह उपस्थित रहे। शुरुआत में कारगिल वीर शहीद नायक लालमणि यादव व वीर शहीद हवलदार कंचन सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। डॉ रश्मि शुक्ला ने सभी का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। इस अवसर पर 21 कारगिल युद्ध विजेताओं को मंच से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में पी एन ओझा, जी यादव श्रीराम शिवहरे, सत्यपाल श्रीवास्तव लल्लन मिश्रा ,प्रमोद कुमार, बीएन सिंह ,एमडी गुप्ता एसपी सिंह आदि उपस्थित रहे। रणबांकुरों को किया नमनशिवशक्ति सेना की ओर से लोकनाथ चौराहे पर कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परमहंस योगी राजकुमार ने मां भारती की आरती से किया। शिवशक्ति सेना के संस्थापक व संचालक अजय गुप्ता ने शहीदों के स्मारक पर पुश्पचक्र चढ़ाया। सेना के महासचिव दिनेश सिंह राजपूत ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहनजी टंडन ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। शहीदो की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम संयोजक विवेक त्रिपाठी, राजेश केसरवानी, प्रेमलता श्रीवास्तव, अजय जैन, बादल केसरवानी बब्बन सिंह चौहान व अयोध्या सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive