स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रदेश सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे सालिगराम जायसवाल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. 'मुट्ठीगंज चौराहे पर आयोजित प्रोग्राम में सांसद रीता बहुगुणा जोशी एवं महापौर अभिलाषा गुप्ता ने चौराहे पर लगे शिलापट एवं मूर्ति पर माल्यार्पण किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस मौके पर मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि मुट्ठीगंज का नाम अंग्रेजी साम्राज्य की स्थापना के साथ रखा गया था। उसे सालिगराम जायसवाल की मुट्ठी में बन्द कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से श्री जायसवाल के दिखाये रास्ते पर चलने की अपील की। अध्यक्षता सतीश केसरवानी एवं संचालक लाल वीरेन्द्र कुमार ने किया। राजेश केसरवानी, अवधेश गुप्ता, डॉ। नीरज, मुन्ना केसरवानी, प्रदीप मिश्र अंशुमन, दिलीप चौरसिया, प्रदुम्न जायसवाल, राजू मरकरी, अरूणेश जायसवाल, जूही जायसवाल, स्वाती जायसवाल, दिव्यांश जायसवाल, नीरज गुप्ता, राजेश शर्मा आदि ने स्व। जायसवाल मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि स्व। जायसवाल गरीबों के मसीहा थे। वे दलगत राजनीति से हमेशा दूर रहे। महापौर अभिलाषा गुप्ता एवं सांसद रीता बहुगुणा जोशी को स्मारक समिति की तरफ से डॉ। अतुल जायसवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभी से आग्रह किया गया कि वे पत्राचार में मुट्ठीगंज के स्थान पर सालिकराम जायसवाल नगर लिखें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Posted By: Inextlive