मदन मोहन मालवीय स्टेडियम से मिलेंगे आवेदन फॉर्म आज से शुरुआत

प्रयागराज (ब्यूरो)।क्षेत्रीय खेल कार्यालय, प्रयागराज तथा अमिताभ बच्चन स्पोर्टस काम्पलेक्स, म्योहाल, प्रयागराज द्वारा सत्र 2023-24 के लिए स्पोट्र्स हॉस्टल में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गयी है। प्रवेश के लिए जिला एवं मंडल स्तर पर ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों की आयु 1 अप्रैल 2023 तक 12 वर्ष पूरी एवं 15 वर्ष से कम होनी चाहिए। ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को आनलाइन या फिर आफलाइन मोड में फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। आफलाइन मोड में फॉर्म मदन मोहन मालवीय स्टेडियम से मिलेंगे।

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स ऑफिसर विमला सिंह ने बताया कि आवेदन के लिए छात्रों को बर्थ सर्टिफिकेट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या फिर जिला विद्यालय निरीक्षक से हस्ताक्षरित करा कर लाना अनिवार्य है। ट्रायल के समय अगर किसी कारणवश अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं मिल पाता है। तो उस समय पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी के माता पिता द्वारा जन्म तिथि के संबंध में नोटरी शपथ पत्र लाना होगा। बताया कि 24 जुलाई को जिला स्तरीय एवं 25 जुलाई को मण्डल स्तरीय ट्रायल होगा।

किस एज ग्रुप के लिए कौन सा खेल
तैराकी के लिए बालिका वर्ग में 12 वर्ष
बैडमिंटन के लिए बालिका वर्ग में 15 वर्ष
बास्केटबाल के लिए बालक एवं बालिका वर्ग में 15 वर्ष
तीरंदाजी के लिए बालक एवं बालिका वर्ग मे 15 वर्ष
कुश्ती के लिए बालिका वर्ग में 15 वर्ष
बास्केटबाल के लिए बालिका वर्ग मे 15 वर्ष

बैडमिंटन और बास्केटबाल का ट्रायल अमिताभ बच्चन स्पोट्र्स काम्प्लेक्स, म्योहाल मे होगा। अन्य समस्त ट्रायल का आयोजन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में प्रात: सात बजे से होगा। यहां से चयनित खिलाडिय़ों का ट्रायल 27 और 28 जुलाई को केडी बाबू स्टेडियम, लखनऊ मे होगा।
संदीप गुप्ता
प्रभारी अधिकारी, अमिताभ बच्चन स्पोट्र्स काम्पलेक्स

Posted By: Inextlive