मदन मोहन मालवीय स्टेडियम व अमिताभ बच्चन स्पोट््र्स कांप्लेक्स में 10 अलग-अलग खेलों के लिए ट्रायल मंगलवार को होगा. ट्रायल में सफल होने वाले खिलाड़ी हास्टल में रहकर विशेष प्रशिक्षकों द्वारा स्टेडियम में वर्ष भर प्रशिक्षित किए जाएंगे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ट्रायल मदन मोहन मालवीय स्टेडियम व अमिताभ बच्चन स्पोट््र्स कांप्लेक्स में होगा। इसमें अंडर 12 व 15 के बालक-बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। यह ट्रायल जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय होगा। इसमें जिमनास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी, वालीबाल, बैडङ्क्षमटन, टेबल-टेनिस, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी खेल में खिलाड़ी ट्रायल दे सकेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि जिमनास्टिक, वालीबाल, बैडङ्क्षमटन, टेबल-टेनिस, बास्केटबाल का ट्रायल अमिताभ बच्चन स्पोट््र्स कांप्लेक्स में होगा। अन्य खेलों का ट्रायल मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा। मंडल स्तर पर चयनित खिलाडिय़ों को प्रदेश स्तरीय ट्रायल में भेजा जाएगा। इसके लिए खिलाड़ी कार्यालय से फार्म से सकेंगे।

ट्रायल शेडयूलजिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती के लिए 20 को बालक व 21 को बालिका वर्ग का ट्रायल होगा। हाकी के लिए 21 को ट्रायल होगा। वालीबाल, बैडङ्क्षमटन, टेबल टेनिस के लिए 22 को बालक व 23 को बालिका वर्ग का ट्रायल होगा।
कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी के लिए 24 को बालक व 25 अप्रैल को बालिका वर्ग में खिलाड़ी ट्रायल दे सकेंगे।

Posted By: Inextlive