प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं रामा सृजन कल्याण संस्थान के संयुक्त प्रयास से पर्यावरण रक्षा-जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन हिंदुस्तान एकेडमी में किया गया. मुख्य वक्ता विधायक डॉ. सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं अगर पेड़ पौधे इस धरा पर नहीं होंगे तो जीवन जीना संभव नहीं है. जरूरत इस बात की है कि हम प्रकृति द्वारा प्रदत्त स्रोतों को सहेज कर रखें. मुख्य अतिथि शहर उत्तरी के विधायक हर्ष बाजपेई ने समाज को पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आने को कहा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। विशिष्ट अतिथि वन अनुसंधान केंद्र वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ। अनीता तोमर ने वन को रोजगार से जोड़कर कार्यक्रम की रक्षा में अमूल्य योगदान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सामाजिक वानिकी को अपना कर हम इस क्षेत्र में काम करके लुप्त होते पौधों को बचाकर औषधीय गुणों से भरपूर पेड़ों को व्यवसाय से जोड़ा जा सकता है। इस अवसर पर सामाजिक वरिष्ठ कार्यकर्ता रजनीकांत ने प्रांत संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज हम सब को पर्यावरण सुरक्षा के लिए दिन प्रतिदिन लोगों को जागरूक करना होगा। विजयलक्ष्मी सिंह एवं राकेश सिंह ने भी अपने विचार रखे। डॉ हर्ष पालीवाल ने कहा कि हमें नदी, तालाब और पोखर को पुनर्जीवित कर इस दिशा में ठोस पहल करने की आवश्यकता है। जितेन नारायण, डॉक्टर शैलेश मौर्य, सुमन लता त्रिपाठी, सत्वर पांडे ने भी अपने विचार रखे। संचालन ओम प्रकाश मिश्र ने किया। सौरव कुमार मिश्र, श्रीराम त्रिपाठी, राहुल सिंह, नीलम प्रजापति, रोहित मणि त्रिपाठी, विमलेश्वर, जागृति मिश्रा, साक्षी मिश्रा, रत्ना मिश्रा, रागिनी, सोनू राय, शिल्पी राय, अंजली गोस्वामी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive