बारह अस्पतालों में मिलेगा इलाज, तैनात होंगी तीस एंबुलेंस
प्रयागराज ब्यूरो । माघ मेले में इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो बड़े अस्पताल बनाए जा रहे हैं। यह 20-20 बेड के होंगे और इनमें मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इन अस्पतालों का नाम गंगा और त्रिवेणी रहेगा। इसके अलावा दस फस्र्ट एड पोस्ट भी बनाए जाएंगे। इनकी क्षमता एक बेड की होगी। इसी क्रम में गुरुवार को सीएमओ ने पत्नी समेत मेला एरिया में भूमि पूजन भी किया।टेंडर पर लगाई जाएंगी एंबुलेंस
जानकारी के मुताबिक मेले में इस बार एंबुलेंस की तैनाती टेंडर प्रक्रिया के जरिए की जाएगी। कुल तीस एंबुलेंस मेले में तैनात की जाएगी। सीएमओ डा। आशू पांडेय ने पत्नी डा। सीमा पांडेय के साथ काली बांध से पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावित भंडार शिविर का भूमि पूजन करके कार्यों का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग के लिए मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन शेष है और अस्पताल पूर्व के वर्षों की तरह काली सड़क व गंगा पार में प्रस्तावित है। मेले के लिए डॉक्टरों के चयन के साथ दवाओं की उपलब्धि और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि 10 जनवरी तक अस्पताल को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। दस फस्र्ट एड सेंटर्स में मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके बाद सीरियस मरीजों को अस्पताल में रिफर कर दिया जाएगा।