एसी बसों में सफर अब हो जाएगी सस्ता
प्रयागराज ब्यूरो । परिवहन निगम की अथवा इससे अनुबंधित एसी बसों से जाड़े में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स का बोझ थोड़ा कम होने जा रहा है। निगम ने एसी बसों के किराया में कमी करने का फैसला लिया है। निगम की तरफ से जारी की गयी रेट लिस्ट में कोई ऐसा रूट नहीं जिस पर एसी बसों में किराया कम नहीं किया गया हो। शासन से रेट की लिस्ट क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन के दफ्तर में पहुंच चुकी है। नया किराया 16 दिसंबर से लागू कर दिया जायेगा।
ठंडी में घट गए हैं पैसेंजर
पिछले दो दिनों के दौरान मौसम में बड़ा परिवर्तन आया है। सर्द हवाओं के साथ गलन तेजी से बढ़ गई है। धूप भी बढ़ गयी है। इसका असर यह है कि एसी बसों में पैसेंजर्स की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। माना जा रहा है कि हर रूट पर यात्रियों की घटी संख्या को कवर करने के लिए परिवहन विभाग ने तगड़ा प्लान तैयार किया है। एसी बसों के घटाए गए किरायों का लाभ सीधे टिकट में यात्रियों को मिलेगा। परिवर्तित किराया लागू होने के बाद एसी बस से प्रयागराज से प्रतापगढ़ जाने वाले यात्रियों के 11 से 13 रुपये बचेंगे। सुल्तानपुर जाने वालों की जेब 19 से रुपये प्रति सवारी की सेविंग होगी। लखनऊ जाने वालों का भी काफी पैसा एसी बस से सफर में बचने वाला है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एम के त्रिवेदी अवकाश हैं। लिहाजा यह जानकारी उनके कार्यालय से जुड़े सूत्रों के जरिए दी गई है।
बाक्स
जानिए कितना होगा भाड़ा व बचत
प्रयागराज लखनऊ जनरथ थ्री एक्स टू का किराया 395 से घटकर 357 होगा।
प्रयागराज रायबरेली जनरथ थ्री एक्स टू का किराय 236 से घटकर 213 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज लखनऊ जनरथ टू एक्स टू का किराय 460 था अब 416 रुपये लगेंगे।
प्रयागराज रायबरेली जनरथ टू एक्स टू का किराय 275 से 249 रुपये हो हो जाएगा।
प्रयागराज लखनऊ वाल्वो का 670 रुपये 62 रुपये घटकर 608 रुपये हो जाएंगे।
प्रयागराज रायबरेली वाल्वो का किराया 405 रुपये से घटकर 359 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज गोरखपुर वाया आजमगढ़ जनरथ टू एक्स टू से अब 608 की जगह 550 रुपये ही देंने होंगे।
प्रयागराज गोरखपुर वाया आजमगढ़ जनरथ थ्री एक्स टू का किराया 518 से घटकर 467 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज गोरखपुर वाया आजमगढ़ वाल्वो का भाड़ा 887 से घटकर 803 रुपये हो जाएंगे।
प्रयागराज गोरखपुर वाया आजमगढ़ जनरथ टू एक्स टू का भाड़ा 368 से 333 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज गोरखपुर वाया आजमगढ़ जनरथ थ्री एक्स टू का किराया 314 रुपये से घटकर 284 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज गोरखपुर वाया आजमगढ़ वाल्वो में 534 की जगह 484 रुपये ही लगेंगे।
प्रयागराज प्रतापगढ़ जनरथ टू एक्स बस का 141 की जगह 128 रुपये ही लगेंगे।
प्रयागराज प्रतापगढ़ जनरथ थ्री एक्स टू का किराया 121 रुपये से घटकर 110 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज सुल्तानपुर जनरथ टू एक्स टू का 237 रुपये से घटक 216 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज सुल्तानपुर जनपद थ्री एक्स टू थ्री एक्स टू 224 से घटकर किराया 185 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज अयोध्या धाम जनरथ थ्री एक्स टू 356 से घटकर 318 रुपये हो जाएंगे।
प्रयागराज बस्ती जनरथ थ्री एक्स टू का 484 से 438 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज बस्ती जनरथ टू एक्स टू का 416 रुपये से घटकर 373 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज वाराणसी जनरथ थ्री एक्स टू 249 से घटक 227 किराया होगा।
प्रयागराज वाराणसी जनपरथ टू एक्स टू 289 से 263 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज कानपुर के लिए चलने वाली जनरथ थ्री एक्स टू 392 से घटकर 355 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज से दिल्ली जनरथ टू एक्स टू 1546 रुपये से घटकर 1396 रुपये हो जाएगा।
प्रयागराज दिल्ली जनरथ थ्री एक्स टू 1326 रुपये से डाउन होकर 1198 रुपये किराया हो जाएगा।
प्रयागराज झांसी जनरथ टू एक्स टू बस का किराया 1000 रुपये से घटकर 903 रुपये होगा।
प्रयागराज झांसी रूट की जनरथ थ्री एक्स टू बस का किराया 858 रुपये से 775 रुपये हो जाएगा।
एमके त्रिवेदी
क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, प्रयागराज