पैरेंट्स की चिंता एक बार हो गयी शुरुआत तो पूरे साल का देना होगा पेमेंट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के समय ऑनलाइन क्लासेस ने पैरेंट्स के बोझ को कुछ मायनों में काफी कम कर दिया था। लेकिन स्कूल खुलने के साथ ही जहां स्टेशनरी से लेकर यूनिफार्म व अन्य खर्चे बढ़ने लगे है। वहीं अब बच्चों के स्कूल जाने और आने का खर्च भी पैरेंट्स के जेब पर बढ़ने को तैयार है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 16 अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने का आदेश है। ऐसे में स्कूल भी अपनी मंथली फीस में बढ़ाने की तैयारी शुरू कर चुके हैं। जिसको लेकर पैरेंट्स की टेंशन ट्रांसपोर्टेशन फीस बढ़ने के पहले ही बढ़ने लगी है। पैरेंट्स को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये खर्च कैसे मैनेज होगा।

डेढ़ से दो हजार तक बढ़ जाएगा खर्च

सिटी के स्कूलों में लगे वाहनों का मिनिमम किराया मंथली डेढ़ से 2 हजार रुपए के करीब है। ऐसे में पैरेंट्स स्कूल की फीस, बच्चों के यूनिफार्म, शूज और मोजे, स्टेशनरी, ऑनलाइन क्लासेस के खर्च के साथ ही डेढ़ से दो हजार मंथली का खर्च इसमें और एड हो जाएगा। जिससे उनकी मंथली फाइनेसिंग प्लानिंग पर भी उसका सीधा असर पड़ेगा। पैरेंट्स का कहना है कि पहले से ही स्कूल की फीस टेंशन दे रही है। उसमें इस प्रकार से जो खर्च बढ़ रहा है। उसकी टेंशन बढ़ाएगा। साथ ही सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मंथ में सिर्फ 15 दिन ही स्कूल जाने को मिलेगा। जबकि स्कूल ट्रांसपोर्टेशन चार्ज पूरे मंथ का लेंगे। ऐसे में पूरे मंथ की फीस जमा करके आधे मंथ में ही स्कूल बच्चे जा सकेंगे।

बस में कोरोना संक्रमित होने का भी रहेगा डर

पैरेंट्स ने बताया कि बस में सभी बच्चें साथ में ही रहेंगे। ऐसे में किस बच्चे के घर में कौन संक्रमित है। इसका पता चलना मुश्किल रहेगा। ऐसे में दूसरे बच्चें के साथ अपने बच्चे के भी संक्रमित होने का खतरा बना रहेगा। ऐसे में अगर बच्चा संक्रमित हो गया तो वो एक अलग मुसीबत बनी रहेगी।

बच्चों को स्कूल जाने के लिए घर के पास स्कूल होने के बाद भी आटो लगा रखी है। अभी तक उसकी फीस की टेंशन नहीं थी। अब वो भी देना होगा।

नेहा श्रीवास्तव

पहले ऑनलाइन क्लास का खर्च, फिर ऑफलाइन खर्च और अब ट्रांसपोर्टेशन का भी खर्च का प्रेसर मंथली बढ़ जाएगा।

आरती रस्तोगी

ट्रांसपोर्टेशन में छूट के लिए स्कूल से संपर्क किया गया। लेकिन स्कूल में कोई सुनवाई नहीं हुई। फीस के साथ अब वाहन के किराए का भी अतिरिक्त भार बढ़ेगा।

दीपू, झूंसी

Posted By: Inextlive