आरटीओ ऑफिस पहुंचते ही बढ़ गई जुर्माने की राशि
तीनों ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये एक ट्रक पर 70 हजार से अधिक जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर तीनों ट्रकों पर 2 लाख 28 हजार रुपये जुर्माना
तीनों ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये एक ट्रक पर 70 हजार से अधिक जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर तीनों ट्रकों पर 2 लाख 28 हजार रुपये जुर्माना - ओवरलोडिंग में तीन ट्रकों पर दो लाख से अधिक का ठोका गया जुर्माना PRAYAGRAJ: आरटीओ प्रवर्तन भुपेश गुप्ता की टीम ने बुधवार को जांच के दौरान करछना में ओवरलोड तीन ट्रकों को पकड़ते हुए कार्रवाई की। इन तीनों ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये एक ट्रक पर 70 हजार से अधिक जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर तीनों ट्रकों पर 2 लाख 28 हजार रुपये जुर्मानालगाया गया। जब तीनों ट्रकों का जुर्माना जमा करने आरटीओ ऑफिस पहुंचे तो जुर्माने की राशि बढ़ गई। वहां के स्टाफ ने बताया कि ट्रकों की नेशनल परमिट फेल है, प्रदूषण कागजात के साथ ओवरलोडिंग का मामला है। इन सबको
मिलाकर एक ट्रक पर तीस से चालीस हजार तक जुर्माना बढ़ गया। वहीं खनिज अधिकारी एमके पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इन ट्रकों पर लदे माल का धर्मकाटा से लोड चेक कराया जाएगा। यह माल कहां से लाया जा रहा था। इसकी भी जांच की जाएगी।