- सिविल लाइंस बस अड्डा के पास डग्गामार बसों के खिलाफ परिवहन विभाग ने की कार्रवाई सरकारी राजस्व को चूना लगा रही डग्गामार बसों के खिलाफ शहर में अभियान तेज हो गया है. संभागीय परिवहन विभाग व परिवहन निगम ने सोमवार सिविल लाइंस बस स्टैंड के पास डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई की. दोपहर तक चली कार्रवाई में परिवहन विभाग ने तीन बसों को सीज कर दिया. वहीं नियमों के विपरित चल रही एक बस का चालान भी किया गया. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है की शहर में डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गौरतलब है की सिविल लाइंस से सुबह से लेकर देर रात तक डग्गामार बसों का संचालन की शिकायतें विभाग के पास आई थी। जिसमे आरोप लगा था की यहां से वाराणसी, जौनपुर, कानपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कुंडा, लालगोपालगंज, सुल्तानपुर आदि के लिए बसों का परिचालन अवैध ढंग से होता है। डग्गामार वाहनों के चालक व कंडक्टर बेखौफ होकर यात्रियों को बैठाते हैं। इसका नुकसान परिवहन निगम की बसों को होता है। बीते दिनों सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया भी था। इसके बाद बसों की धरपकड़ तेज कर दी गई। अचानक कार्यवाही होने से सिविल लाइंस के पास अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई सुनते ही भागे डग्गामारों के खिलाफ कार्रवाई की सूचना मिलने पर हनुमत निकेतन, मिश्र भवन चौराहा व बस अड्डा के पास खड़ी बसों को उनके ड्राइवर वहां से लेकर रफूचक्कर हो गए। यात्री कर अधिकारी विक्रांत सिंह के अनुसार डग्गामार बसों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा। Posted By: Inextlive