उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने निकाय चुनाव में किन्नरों के प्रतिनिधित्व की मांग की है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उन्होंने इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य सभी प्रमुख पदाधिकारियों और प्रमुख लोगों को आज पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि यूपी में होने वाले निकाय चुनाव में किन्नरों / टांसजेण्डरो को भी चुनाव लडने के लिये मौका दिया जाये जिससे कि उनकी स्थिति में सुधार हो.इसमें सबसे जरूरी है कि होने वाले निकाय चुनाव में किन्नरों/ टांसजेण्डर जो कि ओबीसी वर्ग में आते हैं उनको भी नगर निगम और टाउन एरिया के चुनाव में टिकट देकर पार्टी स्तर से प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में गोरखपुर से किन्नर महापौर आशा रह चुकी हैं जो सपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त दिया था। मध्य प्रदेश से शबनम मौसी विधायक रह चुकी हैं।

प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन
प्रयागराज। शहर उत्तरी के विधायक ईंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई की ओर से प्रभावी मतदाता सम्मेलन 11अप्रैल मंगलवार की शाम चार बजे सारस्वत पैलेस पर होगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक है जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक शहर उत्तरी के विधायक ने बताया कि प्रभावी मतदाता सम्मेलन में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive