एक साथ महिला व पुरुष मिला कर कुल 148 आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों का तबादलाकई वर्षों व महीनों से एक ही जगह पर जमे जवानों के चेहरे की रौनक इस ट्रांसफर से उड़ी पुलिस विभाग में एसएसपी द्वारा शनिवार रात तबादले की एक्सप्रेस चलाई गई. कई महीनों और वर्षों से एक ही जगह व सीट पर रहे आरक्षी व मुख्य आरक्षियों एक छोर से दूसरे छोर भेज दिया गया है. महिला व पुरुष को मिलाकर कुल 148 जवानों का ट्रांसफर किया गया. एक साथ थोक के भाव में की गई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया. इस ट्रांसफर से उन जवानों के सीने पर सांप लोट गया जिनके इलाके में और सीट पर अच्छी खासी पकड़ बन चुकी थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले के 41 थानों पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय से लेकर अन्य पटलों पर दर्जनों मुख्य आरक्षी व आरक्षी तैनात थे। लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात इन जवानों में अधिकांश की इलाके में अच्छी पकड़ बन चुकी थी। जिसकी वजह से उनके गश्त और कार्यों में लापरवाही की शिकायतें बराबर एसएसपी को मिल रही थीं। इस स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से उन्होंने एक साथ महिला व पुरुष आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी को मिलाकर 148 जवानों का तबादला कर दिया। सभी को एक क्षेत्र से दूसरे इलाके में भेजा गया है। इस ट्रांसफर से उन जवानों को काफी तकलीफ है जिनकी इलाके में अच्छी खासी सेटिंग बन चुकी थी।


पुलिसिंग और कानून व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर यह ट्रांसफर किया गया है। इससे गश्त के साथ पब्लिक के कार्यों में भी तेजी आएगी। ट्रांसफर किए गए जवानों के कार्यों की मानीटरिंग भी और सख्त की जाएगी।

अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive