ट्रेनिंग ली, अब दूसरों को करेंगे ट्रेंड
प्रयागराज (ब्यूरो)। मतगणना में सैकड़ों कर्मचारियों को लगाया जाना है। इनको यह भी बताना है कि ईवीएम से मतों की गिनती कैसे होगी। यह ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 6 और 9 मार्च को दी जाएगी। लेकिन इसके पहले शनिवार को उन्हें भी ट्रेंड किया गया। मास्टर ट्रेनर अवर अभियंता सुधीर पांडेय ने बताया कि ईवीएम के जरिए मतगणना कराना बहुत कठिन नही है लेकिन तकनीकी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर लापरवाही या चूक हुई तो मतगणना का कार्य बाधित हो सकता है। यही कारण है कि हम लोगों को शनिवार को एक एक चीज के बारे में विस्तार से बताया गया। मतगणना के दौरान ईवीएम की सील को कैसे खोला जाएगा। एजेंट उस समय मौजूद रहेंगे। इन सभी चीजों का ध्यान रखा जाएगा। इसी चीज को मतगणना कािर्मकों को भ बताया जाना है। बता दें कि दस मार्च को मुंंडेरा मंडी परिसर में मतगणना होगी। जिसमें जिले कीएक दर्जन विधानसभा सीटों का परिणाम सामने आएगा।