कैंसिलेशन और डायवर्जन ने फंसाया
ट्रेनें न आने से बसों में भीड़, बीच रास्ते में फंसे कई पैसेंजर्स
किसी का ईलाज प्रभावित तो किसी का मिस हो गया इंटरव्यू ALLAHABAD: कानपुर के रूरा स्टेशन के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के डिरेलमेंट के बाद गुरुवार को भी युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलता रहा। इसकी वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों के डायवर्जन और कैंसिलेशन का सिलसिला भी जारी रहा। लगातार दूसरे दिन भी अप और डाउन लाइन की सौ से अधिक ट्रेनें जहां डायवर्टेड रहीं। वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल की गई। इसकी वजह से हजारों पैसेंजर्स पर आफत टूट पड़ी और बसों व अन्य प्राइवेट साधनों पर भीड़ उमड़ पड़ी। काउण्टर पर हंगामाहावड़ा से दिल्ली जाने वाली तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें गुरुवार को भी इलाहाबाद नहीं आई। मुगलसराय और छिवकी से ही डायवर्ट कर दी गई। पैसेंजर्स प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे। ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी पर निराश होकर लौट गए। दिल्ली से हावड़ा की तरफ आने वाली ट्रेनें भी डायवर्ट रहीं और इलाहाबाद नहीं आई। महत्वपूर्ण ट्रेनों के डायवर्ट और कैंसिल रहने से टिकट कैंसिल कराने, ट्रेनों की पोजिशन लेने और रिफंड लेने के लिए काउंटर्स पर हंगामे की स्थिति रही। बुधवार को कुल 601 पैसेंजर्स ने टिकट कैंसिल कराया।
पैसेंजर्स ने किया हंगामाकैंसिल होने वाली ट्रेनों में इलाहाबाद से दिल्ली जाने वाली 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस और 12275 इलाहाबाद-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस भी शामिल रहीं। गुरुवार की शाम को जब लोग प्रयागराज और दूरंतो से सफर शुरू करने के लिए जंक्शन पहुंचे तो ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी हुई। इससे भड़के पैसेंजर्स ने काफी हंगामा मचाया। 13007- हावड़ा श्रीगंगानगर तूफान एक्सप्रेस बुधवार की रात मुगलसराय में टर्मिनेट कर दी गई। 12403 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस को निर्धारित समय से तीन घंटे बाद रीशिड्यूल किया गया।
इलाहाबाद नहीं आई डाउन लाइन की ये ट्रेनें- वाया मुरादाबाद-लखनऊ-मुगलसराय 15484- महानंदा एक्सप्रेस 12324- आनंद विहार-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12282- नई दिल्ली-भुवनेश्वर दूरंतो एक्सप्रेस 12312- कालका मेल 12398- महाबोधी एक्सप्रेस 12502- पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12394- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 12304- पूर्वा एक्सप्रेस डायवर्जन- अप लाइन वाया मुगलसराय-लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली 15483- महानंदा एक्सप्रेस 12311- काला मेल 12487- जोगबनी एक्सप्रेस 12987- सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 12307- हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस ये ट्रेनें रही कैंसिल- 12801- पूरी से नई दिल्ली- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12802- नई दिल्ली से पूरी-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 14056- दिल्ली से डिब्रूगढ़ ब्रह्मापुत्र मेल 12560- नई दिल्ली से मंडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस 12562- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12488- आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस 14101-14102- प्रयाग कानपुर इंटर सिटी 12309- राजेंद्र नगर पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 13008- तूफान एक्सप्रेस 13423- भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस12311- कालका मेल
12559- मंडुवाडीह से नई दिल्ली- शिवगंगा एक्सप्रेस
रूट रिस्टोर- 18101- टाटा-नगर से जम्मूतवी मूरी एक्सप्रेस 28 को जहां डायवर्टेड थी, 29 को अपने निर्धारित रूट से रवाना हुई। 12987- सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस भी निर्धारित रूट पर चलेगी। हावड़ा-जोधपुर, दिल्ली से मंडुवाडीह एक्सप्रेस को भी निर्धारित रूट से गुजारे जाने का निर्णय लेते हुए डायवर्जन कैंसिल किया गया। वर्जन- रूरा में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। गुरुवार की शाम को डाउन लाइन क्लीयर कर लिया गया। देर रात तक अप लाइन भी चालू हो जाएगा। इसके बाद ट्रेनें निर्धारित रूप से चलने लगेंगी। जल्द ही लोगों को ट्रेनों के डायवर्जन और कैंसिलेशन की समस्या से छुटकारा मिलेगा। विजय कुमार सीपीआरओ, एनसीआर