आनंद भवन के सामने खेल मंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे धावकों को रवाना19 नवंबर को सुबह छह बजे शुरू होगी शुरुआत 42.195 किमी दौड़ लगाएंगे धावक इंदिरा मैराथन 37वें संस्करण का आयोजन इस बार 19 नवंबर को होने जा रहा है. प्रशासन और खेल विभाग की तरफ से इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को सुबह छह बजे खेल मंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रयागराज में होने वाले इस सबसे बड़े आयोजन के दिन धावकों की सुविधा को देखते हुए बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन लागू किया जायेगा. इसकी रूपरेखा गुरुवार को डीएम संजय खत्री ने मीडिया के सामने पेश की. रूट डायवर्जन सुबह छह बजे से शुरू होगा और 11 बजे तक प्रभावी रहेगा.

प्रयागराज ब्यूरो । मैराथन में पार्ट लेने वाले धावक आनंद भवन के सामने से रवाना होंगे। तेलियरगंज, म्योहाल, धोबी घाट चौराहा, हीरा हलवाई चौराहा, डीआइजी आफिस चौराहा, एजी आफिस, सांई मंदिर, इंदिरा गांधी चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, हाई कोर्ट, हनुमान मंदिर, गिरिजाघर चौराहा, काफी हाउस, सुभाष चौराहा, बिग बाजार, रोडवेज चौराहा, कस्टम आफिस, हनुमान मंदिर चौराहा तक सुबह छह बजे से सवा आठ बजे तक यातायात प्रतिबंधित होगा। सीएवी कालेज, पन्ना लाल रोड, स्वरूपरानी मार्ग, मेडिकल चौराहा, केपी कालेज गेट, सीएमपी, डाटपुल, देहाती रसगुल्ला, बैरहना चौराहा, बैरहना नया पुल तिराहा, नया पुल चुंगी के आगे चौराहा, महेवा गेट तिराहा, बडौदा ग्रामीण बैंक, रीवा रोड, चाका ब्लाक के पास, नंद किशोर पीजी कालेज चौराहा, उमर गंज मामा भांजा तालाब, भलरा चौराहा, दांदूपुर से पहले भारत पेट्रोल पंप के 20 मीटर आगे दांदूपुर रीवा रोड के पास तक सुबह छह बजे से 11 बजे तक मार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहेगा।
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा पुरस्कार वितरण
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना करेंगे। मैराथन की दूरी 42.195 किमी है। दोपहर ढाई बजे समापन और पुरस्कार वितरण मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा। इसमें प्रथम पुरस्कार दो लाख, द्वितीय पुरस्कार एक लाख, तृतीय पुरस्कार 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। अन्य क्रमवार विजेता 11 खिलाडिय़ों को 10-10 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे। पुरुष व महिला दोनों वर्ग में एक समान पुरस्कार राशि होगी। कुल नौ लाख 70 हजार रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। गुरुवार को खेल विभाग व प्रशासन की संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी संजय खत्री ने इंदिरा मैराथन के आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जहां ट्रैक पर कुछ दिक्कतें हैं, उसे दूर किया जा रहा है। 1500 आफिसियल्स पूरी व्यवस्था संभालेंगे। इस बार बहुत भव्य आयोजन होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला ङ्क्षसह ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। 18 नवंबर की शाम तक पंजीकरण कराकर खिलाड़ी अपना विब नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

राष्ट्रीय महिला व पुरुष टीम का होगा चयन
अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में शामिल होने वाले धावकों में से शानदार प्रदर्शन करने वालों का चयन राष्ट्रीय महिला व पुरुष टीम के लिए होगा। भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के तकनीकी अधिकारी भी मैराथन के दौरान मौजूद रहेंगे। वह धावकों की काबिलियत को परखेंगे और उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाने के लिए संस्तुति करेंगे। इंदिरा मैराथन में शामिल होने के लिए धावकों के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला गुरुवार की रात शुरू हो गया। शुक्रवार को निरमाबेन भरतजी ठाकुर, आरती पटेल, तामसी ङ्क्षसह, श्यामली ङ्क्षसह, सुधा ङ्क्षसह, नीता पटेल, अनीता रानी, रानी यादव भी प्रयागराज पहुंच जाएंगी। इसके अलावा पुरुष वर्ग में वेली अप्पा एवी, अनिल कुमार ङ्क्षसह, हेत राम, राहुल कुमार, हरेंद्र चौहान, हेतराम, करन ङ्क्षसह, रशपाल ङ्क्षसह पहुंचेंगे।

इस रूट पर दौड़ेंगे धावक
इंदिरा मैराथन में इस बार रूट नहीं बदला गया है। 2021 में जो नया रूट निर्धारित हुआ था उसी पर इस बार भी धावक दौड़ेंगे। दौड़ आनंद भवन से शुरू होगी। यहां से तेलियरगंज, म्योहाल चौराहा, हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर, सीएमपी डिग्री कालेज, बैहराना, नया ब्रिज को पार कर, महेवा रोड, मामा भांजा तालाबा, दांदूपुर से पहले भारत पेट्रोल पंप से 20 मीटर आगे वापसी स्थल है। दांदूपुर रीवा रोड से धावक लौटेंगे। स्टेडियम में समापन होगा।

5 मोबाइल मेडिकल टीमें रखेंगी नजर
इंदिरा मैराथन में इस बार पांच मोबाइल मेडिकल टीम कार्य करेंगी। यह धावकों को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगी। पूरे रूट पर अलग अलग स्थानों पर इनकी तैनाती होगी और यह अपने निर्धारित क्षेत्र में चलते रहेंगे। 28 पायलट दोनों वर्गों में धावकों के साथ होंगे। प्रत्येक एक किमी पर एनसीसी कैडेट किमी का इंडीकेटर्स को बोर्ड लेकर खड़े होंगे।

16 बूथों पर मिलेगी सुविधा
धावकों की सुविधा व व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए 42.195 किमी दूरी को 16 बूथों में बांटा गया है। प्रत्येक एक किमी पर स्थानों का चिह्नांकन किया गया है। बूथों में अब्दुल हमीद गेट, पुलिस लाइन कालोनी मजार, सर्किट हाउस के पास इंदिरा चौराहा, बिग बाजार, बैरहना देहाती रसगुल्ला के पास, नया पुल पर पोल 72-73 के बीच, पोल नं 156 के पास, श्याम कुंज विद्युत लाईट, मामा भांजा चौराहा, भारत पेट्रोल पंप के 20 मीटर आगे बनेगा। वापसी में मामा भांजा चौराहा के पास, डांडी बाजार जतिन जनरल स्टोर, लेप्रोसी चौराहा पुलिस बूथ के पास, पहलवान बाबा मंदिर, लोकसेवा आयोग सदस्य के गेट आगे, स्टेडियम के अंदर समाप्ति स्थल पर आखरी बूथ बनेगा। इन बूथों पर धावकों को जलपान व अन्य मदद मिलेगी।

Posted By: Inextlive