न्यू इयर पर ट्रैफिक रश, पोर्टल धड़ाम, लाभार्थी निराश
प्रयागराज (ब्यूरो)। कोविन पोर्टल के जरिए 15 से 18 साल के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू हुआ इसके लिए पोर्टल में अलग से विंडो भी बनाई गई है नेटवर्क की दिक्कत के चलते रजिस्ट्रेशन में खासी परेशानी हुई। लाभार्थी ट्राई करते रहे। कुछ के पास ओटीपी नहीं पहुंची तो कुछ का जब तक डिटेल अपलोड होता टाइम एक्सपायर हो गया पब्लिक फोन रीस्टार्ट करके खीज उतारने की कोशिश में लगी रही लेकिन साल्यूशन बेहद कम को मिला
दिखा केवल 52 का स्टेटस
शाम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जब पोर्टल पर चेक किया तो केवल 52 रजिस्ट्रेशन ही नजर आए। इस पर अधिकारियों ने बताया कि पोर्टल अभी ठीक से काम नही कर रहा है। इस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि रविवार को रजिस्ट्रेशन आराम से किया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है। अभी वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की फैसिलिटी इस एजग्रुप को नही दी गई है। जबकि लाभार्थियों ने ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की मांग की हे, जिससे उन्हे आसानी से कम समय में वैक्सीन लग सके।
4 लाख से अधिक को लगनी है वैक्सीन
15 से 18 साल एजग्रुप के जिले में 4.17 लाख लाभार्थियों को चिंहित किया गया है। इनको सोमवार से वैक्सीन लगाई जानी है। लेकिन जिस तरह से पहले दिन पोर्टल ने धोखा दिया है उससे लाभार्थियों को निराशा हाथ लगी है। किशोरों को को वैक्सीन लगाई जानी है। इससे बाकी वैक्सीन से सेफ बताया गया है। इसके दोनों डोज 28 दिन के अंतर लगाई जानी है।
बता दें कि जिले में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है। इसमें अब तक हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 40 और इससे अधिक एजग्रुप के लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक 55 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। अब 15 से 18 साल के लाभार्थियों को चिंहित किया गया है। इसके बाद बच्चों की वैक्सीन भी जल्द लांच होने जा रही है। हम लोग लगातार मुख्यालय से संपर्क कर रहे हेँ। अभी हमें यह पता नही चल पा रहा है कि पोर्टल पर कितने लोगों ने रजिस्टे्रेशन कराया है। उम्मीद है कि जल्द ही पोर्टल ठीक से काम करने लगेगा। किशोरों को अभी ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा नही दी गई है।
डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज