- सावन को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला एक सप्ताह पहले खोली लेन- एक जून से बंद थी एक लेन पुल की मरम्मत को लेकर उठाया गया था कदम


प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- सावन मास को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते 8 जुलाई यानी आज से नए यमुना पुल की दोनों लेन को खोल दिया जाएगा। इससे पुल पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही इधर से गुजरने वाले स्कूली बच्चों और कांवरियों को जाम से निजात भी मिलेगी। बता दें कि पुल का काम 15 जुलाई तक पूरा होना था। लेकिन सावन के पहले सोमवार को देखते हुए एक सप्ताह का काम आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।दस जुलाई को है पहला सोमवार


बता दें कि दस जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस दौरान सड़कों पर कांवरियों का अधिक आवागमन होगा। शास्त्री ब्रिज को भी सिंगल लेन कर दिया गया है। नए यमुना पुल पर भी एक जून से काम चल रहा था। ऐसे में रीवा से प्रयागराज वाली लेन में एक बियरिंग के काम को रोक कर पुल को आज से खोल दिया गया है। जिससे सावन के पहले सोमवार को होने वाले रश से छुटकारा पाया जा सके। साथ ही स्कूलों के खुल जाने से बच्चों को भी भीषण गर्मी में जाम से राहत मिलेगी।पांच दिन के लिए फिर बंद होगा पुल

एक बियरिंग रिप्लेसमेंट का काम शेष होने के कारण पुल की रीवां से प्रयागराज लेन को 22 जुलाई से पांच दिनों के लिए फिर से बंद किया जायेगा। इसके बाद भारी वाहनों प्रवेश को फिर से पुल पर बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान पुन: रूट डायवर्जन प्लान बनाया जाएगा और भारी वाहनों को घूमकर जाना होगा। लेकिन 27 जुलाई से फिर से पुल की दोनों लेन पर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा। अब तक पुल पर बीम्स स्टेंथनिंग, दो एक्सपेंशन और दो बियरिंग बदलने का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा तीसरी बियरिंग का काम आज पूरा कर लिया गया। 2018 में ही पुल की मरम्मत का टेंडर हो गया था। मगर यातायात के दबाव को देखते हुए पुल को बंद नहीं किया जा सका।शनिवार से पुल की दोनों लेन पर आवागमन शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी। एक बियरिंग बदलने का काम 22 जुलाई से शुरू होगा। तब पांच दिन के लिए एक लेन को फिर से बंद किया जाएगा। दोनों लेन खुलने से सावन के पहले सोमवार पर रश से छुटकारा मिलेगा। पंकज मिश्रा, प्रोजेक्ट हेड, एनएचएआई

Posted By: Inextlive