मिटिंग में कहा हमारी पीड़ा भी तो सुन लें


प्रयागराज (ब्यूरो)।व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश की एक बैठक मु_ीगंज में प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इसमें जीएसटी सर्वे पर व्यापारियों में व्याप्त भय पर विचार विमर्श किया गया। व्यापारियों ने कहा कि अभियान शुरू करने से पहले व्यापारियों को कांफीडेंस में लेने के लिए डीएम को मिटिंग बुलानी चाहिए थी। व्यापारी संगठनों के साथ एक बैठक करके बताना चाहिए था कि जांच के दौरान अधिकारियों का रोल क्या होगा और व्यापारियों को क्या करना होगा।सता रहा उत्पीडऩ का डर
कुछ व्यापारियों का कहना था कि कोरोना काल से व्यापार ठप है उसके बाद निरंजन सिनेमा के पास रेलवे पुल बन्द होने से व्यापारी परेशान है। ऐसे नाजुक समय में उनके अन्दर उत्पीडऩ होने का डर व्याप्त है। बैठक में व्यापारियों की पीड़ा सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने शासन व जिला प्रशासन से जिलाधिकारी जी से विभागीय अधिकारियों तथा व्यापारी संगठनों की संयुक्त बैठक बुलाकर व्यापारियों की पीड़ा सुनकर ही अभियान चलाने की मांग की। आवश्यकता होने पर आन्दोलन करने हेतु व्यापारियों का आह्वाहन किया। प्रमिल केसरवानी, मनीष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, धर्म प्रकाश केसरवानी, जीतू सोनकर, सुनील अग्रहरि, अतुल खन्ना, विपिन गुप्ता, पप्पू गुप्ता, अमित केसरवानी आदि ने सम्बोधित किया।

Posted By: Inextlive