नवाबगंज में आभूषण कारोबारियों को तमंचा सटाकर लूटा
50 ग्राम सोना, चार किलो चांदी के जेवर व 15 हजार कैश ले गए बदमाश
ALLAHABAD: नवाबगंज पुलिस स्टेशन एरिया के मलाक बलऊ गांव में लखनऊ हाइवे पर शनिवार शाम आभूषण कारोबारी भाइयों को तमंचा सटाकर लूट लिया गया। दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे तभी एक बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बदमाश ने कारोबारियों का बैग छीन लिया जिसमें 50 ग्राम सोने के, चार किलो चांदी के जेवर व 15 हजार रुपए कैश थे। खबर पाकर नवाबगंज पुलिस स्पॉट पर पहुंची लेकिन जांच के नाम पर देर रात तक कारोबारियों को टहलाती रही। दधियांवा में है दुकानमंसूराबाद के गुड्डू सोनी व मोती सोनी की नवाबगंज पुलिस स्टेशन एरिया के दधियांवा रोड पर आभूषण की दुकान है। दोनों भाई रोज की तरह शनिवार शाम को दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर की ओर जा रहे थे। दोनों नवाबगंज से एक किमी की दूरी पर मलाक बलऊ गांव के सामने लखनऊ हाइवे पर थे तभी बाइक से आए दिन बदमाशों ने ओवर टेक उनको रोक लिया। उस वक्त साढ़े छह बजे थे। बदमाश हाथ में तमंचा लिए हुए थे। कारोबारियों के मुताबिक बदमाशों ने तमंचा उनके माथे पर तान दिया और गहनों से भरा बैग छीन लिया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों की तलाश करने की जगह गहनों के बारे में ही तहकीकात करने लगी। गहने कितने रुपए के थे, कहां से खरीदे गए थे, घर क्यों ले जाकर रहे थे जैसे सवालों से कारोबारियों को ही परेशान किया जाता रहा। कारोबारियों ने रात आठ बजे थाने पर तहरीर दे दी थी।