आशा एण्ड कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय की मौत से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई. नामचीन व्यापारी और आशा एण्ड कंपनी के मालिक की मौत सुनकर सभी स्तब्ध रहे. प्रयाग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय अरोरा की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. सभी दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से दुआ किए. व्यापारियों ने साथी प्रवीण मालवीय की मौत को जिले और व्यापार जगत की अपूर्णनीय क्षति बताया.

प्रयागराज (ब्यूरो)। शोक सभा में प्रयाग व्यापार मण्डल के महामंत्री सोहैल अहमद, अनीता जायसवाल, जिलाध्यक्ष मो। कादिर, अरुण केसरवानी, सिविल लाइंस व्यापार मण्डल के अध्यक्षसुशील खरबंदा, महामंत्री शिवशंकर सिंह, राना चावला, आशीष अरोरा, गुरुचरण अरोरा, केशव मोहन गुप्ता, उमेश केसरवानी, शानू यादव, प्रफुल्ल मित्तल, घनश्याम केवलानी, ललित मोहन गुप्ता, अजय मेहरोत्रा, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार जतिंदर सिंह, महमूद अहमद खा, दिनेश सिंह, आशीष अरोरा, अनिमेषअग्रवाल, अनूप केसरवानी, पार्षद अखिलेश सिंह, धनंजय सिंह, अतुल केसरवानी, राजेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सुरेंद्र यादव, फैय्याज अहमद, मनीष सचदेव, विकास वर्मा, प्रदीप सचदेव, अनुज अग्रवाल, संदीप जायसवाल, नरेंद्र खेड़ा मांटू, संजय गुप्ता, डॉ। सुभाष यादव, शेख डावर वकील, इंदर मध्याह्न, मो। अकरम, शगुन, रोहित अरोरा, रानु गोटा, मो। आमिर, मो। आरिज, पार्षद साहिल अरोरा, अजय अवस्थी, राजेश गोस्वामी, अशोक अग्रवाल, अवंतिका टंडन, पल्लवी अरोरा, हीना खान, विजय अरोरा बेहराना आदि शामिल रहे। अध्यक्ष विजय अरोरा ने कहा कि प्रवीण मालवीय 1986 से प्रयाग व्यापार मण्डल के सक्रिय सदय और उपाध्यक्ष व इलेक्ट्रानिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे। साथ ही सिविल लाइंस व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष भी थे।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक व्यापारी ने सुसाइड किया है। बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट में जो भी फैक्ट सामने आएंगे उस पर गौर किया जाएगा। परिवारवालों की ओर से कोई तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र यादव
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive