भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक होटल यश पदम में हुई. बैठक


प्रयागराज (ब्यूरो)।महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष ने कहा कि जानसेनगंज डॉट पुल के बंद होने से पब्लिक और व्यापारियों को बहुत समस्या हो रही है। कहा कि व्यापार मंडल काफी दिनों से लीडर रोड से सिविल लाइन्स की तरफ के लिए एक पुल की मांग करता रहा है। अगर यह पुल बन जाता तो इतनी परेशानी नहीं होती। कहा कि यही रास्ता दोनों तरफ से पुल से 50 मीटर पहले बंद किया जाय तो व्यापारियों को कुछ कम नुकसान होगा। इतना हीं नहीं चौक आने-जाने वाले रास्ते, रामबाग और हाईकोर्ट वाले पुल पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि जाम न लगे। वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने कहा की कम से कम जीरो रोड एवम रामबाग प्राइवेट और रोडवेज बस स्टैंड को मेला क्षेत्र में अस्थाई तौर पर स्थानांतरित कर दिया जाये जिससे जनता को जाम से राहत मिल जायेगी। बैठक में संदीप अग्रवाल, पियूष पांडे, आयुष गुप्ता, विकास वैश्य, पुरुषेंद्र वैश्य, विनय जायसवाल, अभिषेक सिंह, अभिषेक केसरवानी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive