पुलिस से की खुलासे की मांग बोले घटना से भयभीत हैं व्यापारी कटरा में दो व्यापारियों से बुधवार को हुई छह लाख की लूट का व्यापारी संगठनों ने विरोध किया है. इसी क्रम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी और प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी ने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुई लूट पर आक्रोश जताया है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज सुधीर हलवासिया व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल से वार्ता कर अपनी बात रखी. प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी ने कहा की पूरे प्रदेश का वैश्य समाज इस घटना को लेकर आक्रोशित है अगर घटना का खुलासा नहीं होता है तो पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लालू मित्तल ने कहा कि 24 घंटे गुजरने को आ रहे लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है किसी भी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है व्यापारी का पूरा समाज डरा हुआ है और कारोबार करने की स्थिति में नहीं आ पा रहा है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयाग व्यापार मंडल और सिविल लाइंस व्यापार मंडल एवं सभी व्यापार मंडलो की एक संयुक्त बैठक गुरुवार को जिला महिला व्यापार मंडल की महामंत्री पल्लवी अरोरा के कैंप कार्यालय में हुई। जिसमें व्यापारियों ने लूट की घटना की निंदा की। कहा कि यदि उसका खुलासा 24 घंटे में नही हुआ तो नगर के समस्त व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे है। इस मौके पर विजय अरोरा, सुहैल अहमद, मो कादिर, सुशील खरबंदा, राणा चावला, शिवशंकर सिंह, पल्लवी अरोरा, अवंतिका टंडन आदि उपस्थित रहे।तीन दिन में करें लूट का खुलासा
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक चौक में प्रांतीय संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आईजी जोन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि 3 दिन के अंदर लूट का खुलासा किया जाए। लूट होने से व्यापारी बिल्कुल भयभीत है। बैठक में सैफ अहमद, नीरज जायसवाल, अमित सिंह, बबलू रघुवंशी, मोहम्मद आसिफ, संजय कपूर गप्पू भैया, रिजवान अहमद, शिवशंकर केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive